ग्रामीणजन सीधे जिला स्तरीय विभाग से रूबरू होकर अपने समस्या का ठोस समाधान कर सके। इसके बाद शाम 4 बजे कलेक्टर जन चौपाल का आयोजन किया जाता है।
विकासखण्ड स्तर पर प्रत्येक मंगलवार को 12 से 4 जनचौपाल का आयोजन
प्रत्येक दिन आमजनों की समस्याएं, मांग और शिकायतें भी सुनी जा रही है
कवर्धा 22 नवम्बर 2021। कबीरधाम जिले में राज्य शासन के मंशानुरूप जिला प्रशासन द्वारा आमजनों की मांग, शिकायत और समस्याओं को सुनने के लिए प्रत्येक सोमवार को कलेक्टर तथा जिला स्तरीय अधिकारियों का जनचौपाल (जनदर्शन) का आयोजन किया रहा है। कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा के निर्देश पर जिले के दूरदराज से आने वाले ग्रामीणों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए समस्त जिला स्तरीय अधिकारी का जनचौपाल ( जनदर्शन) 12 बजे से 4 बजे तक आयोजित किए जा रहे है, ताकि ग्रामीणजन सीधे जिला स्तरीय विभाग से रूबरू होकर अपने समस्या का ठोस समाधान कर सके। इसके बाद शाम 4 बजे कलेक्टर जन चौपाल का आयोजन किया जाता है। कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा से जनदर्शन के अलावा भी कार्यालय में रहने पर उनसे भेंट-मुलाकात की जा सकती है। उन्होंने बताया कि वे निर्धारित जनदर्शन समय से पहले भी जिले के आमजनों से भेंट मुलाकात और रूबरू होते है। प्रत्येक दिन आमजनों की समस्याएं, मांग शिकायतें भी सुनी जा रही है।
विकासखण्ड स्तर पर प्रत्येक मंगलवार को 12 से 4 जनचौपाल का आयोजन
कलेक्टर शर्मा ने जिले के आदिवासी बैगा बाहुल्य बोड़ला, पंडरिया, मैदानी क्षेत्र कवर्धा और सहसपुर लोहारा के दूरदराज से आने वाले ग्रामीणों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए विकासखण्ड स्तर पर हर मंगलवार को जनचौपाल ( जनदर्शन )का आयोजन 12 बजे से आयोजित करने के निर्देश दिए है। इस जनचौपाल में अनुविभागीय अधिकारी तहसीलदार और अन्य विकासखण्ड स्तर के अधिकारी कार्यालय में उपस्थित रहकर ग्रामीणों की शिकायत, मांग और समस्याएं सुनेंगे।