कवर्धा
कुल जब्ती रकम ₹7040 एवं 2 नग डॉट सट्टा पट्टी, 2 नग डॉट पेन,
पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी के मार्गदर्शन, उप पुलिस अधीक्षक एन.के.बेंताल के पर्यवेक्षण में एवं निरीक्षक मुकेश सोम थाना प्रभारी कोतवाली कवर्धा तथा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक नवरत्न कश्यप के कुशल नेतृत्व में दिनांक 02.01. 2021 को दौरान जुर्म जरायम पतासाजी के मुखबिर से सूचना मिला की ग्राम बम्हनी खार आम बगीचा व ग्राम झिरौनी कोसमंदा मार्ग पानी टंकी के पास आम जगह पर कुछ व्यक्ति अंकों पर रुपए पैसों का दाव लगाकर सट्टा पट्टी लिखकर अवैध धन लाभ अर्जित कर रहा है की मौके पर जाकर रेड कारवाही किया ग्राम बम्हनी खार आम बगीचा के पास आम जगह पर आरोपी अजय कौशिक पिता गोविंद कौशिक उम्र 23 वर्ष निवासी बम्हनी एवं ग्राम झिरौनी कोसमंदा मार्ग पानी टंकी के पास आम जगह पर हनुमान दास बैरागी पिता रूपेश दास बैरागी उम्र 26 वर्ष निवासी झिरौनी को मौके पर अंकों में रुपए पैसों का हार जीत का दांव लगाकर सट्टा पट्टी लिखते पकड़े जिनके कब्जे से कुल नगदी रकम ₹7040/-,2 नग सट्टा पट्टी एवं दो नग डाट पेन, को समक्ष गवाह जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपियों का कृत्य अपराध धारा सदर का पाये जाने से अपराध क्रमांक 00/21 धारा 4 (क) सट्टा एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इस कार्यवाही में प्रभारी उपनिरीक्षक नवरत्न कश्यप, सउनि. नरेंद्र सिंह,प्रधान आरक्षक लवकेश खरे, आरक्षक शशांक तिवारी, पुनेश्वर मंडावी शेष नारायण सिन्हा का सराहनीय योगदान रहा।