Breaking News

पुलिस चौकी बाजार चारभाठा थाना मे दो सटोरिए चढ़े पुलिस के हत्थे

कवर्धा

कुल जब्ती रकम ₹7040 एवं 2 नग डॉट सट्टा पट्टी, 2 नग डॉट पेन,

पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी के मार्गदर्शन, उप पुलिस अधीक्षक एन.के.बेंताल के पर्यवेक्षण में एवं निरीक्षक मुकेश सोम थाना प्रभारी कोतवाली कवर्धा तथा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक नवरत्न कश्यप के कुशल नेतृत्व में दिनांक 02.01. 2021 को दौरान जुर्म जरायम पतासाजी के मुखबिर से सूचना मिला की ग्राम बम्हनी खार आम बगीचा व ग्राम झिरौनी कोसमंदा मार्ग पानी टंकी के पास आम जगह पर कुछ व्यक्ति अंकों पर रुपए पैसों का दाव लगाकर सट्टा पट्टी लिखकर अवैध धन लाभ अर्जित कर रहा है की मौके पर जाकर रेड कारवाही किया ग्राम बम्हनी खार आम बगीचा के पास आम जगह पर आरोपी अजय कौशिक पिता गोविंद कौशिक उम्र 23 वर्ष निवासी बम्हनी एवं ग्राम झिरौनी कोसमंदा मार्ग पानी टंकी के पास आम जगह पर हनुमान दास बैरागी पिता रूपेश दास बैरागी उम्र 26 वर्ष निवासी झिरौनी को मौके पर अंकों में रुपए पैसों का हार जीत का दांव लगाकर सट्टा पट्टी लिखते पकड़े जिनके कब्जे से कुल नगदी रकम ₹7040/-,2 नग सट्टा पट्टी एवं दो नग डाट पेन, को समक्ष गवाह जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपियों का कृत्य अपराध धारा सदर का पाये जाने से अपराध क्रमांक 00/21 धारा 4 (क) सट्टा एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इस कार्यवाही में प्रभारी उपनिरीक्षक नवरत्न कश्यप, सउनि. नरेंद्र सिंह,प्रधान आरक्षक लवकेश खरे, आरक्षक शशांक तिवारी, पुनेश्वर मंडावी शेष नारायण सिन्हा का सराहनीय योगदान रहा।



 

About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के बच्चों से चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निरीक्षण किये

कलेक्टर ने कक्षाओं, छात्रावास कक्ष, शिक्षकों के संयुक्त बैठक व्यवस्था और लाईब्रेरी का भी अवलोकन …