Breaking News

आम आदमी पार्टी कबीरधाम द्वारा विधुत विभाग को अघोषित बिजली की कटौती के सम्बंध में ज्ञापन सौंपा गया,

कवर्धा आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष ओबीसी प्रकोष्ट हिमांशु महोबे के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा ज्ञापन सौंपा गया जिसमें पार्टी द्वारा मांग रखी गई है, जिसमे विभाग द्वारा किये गए मेंटेनेन्स का पूरा व्योरा सार्वजनिक करने की मांग कही गई है,विभाग द्वारा लाखो रुपये खर्च कर मेंटेनेन्स का कार्य किया जाता है ऐसे में, समय बे समय विधुत सप्लाई में कटौती से शहर और ग्रामीण के लोग बहुत परेशान है,पार्टी द्वारा विभाग को सचेत किया गया है अगर ये रवैया नही सुधरता विधुत सप्लाई दुरुस्त नही होती तो पार्टी उग्र आंदोलन करेगी,इस अवसर पर मुख्य रूप से, तारेंद्र कौशिक,गोपी कौशिक,सुरेंद्र पंचेश्वर,आत्माराम मेरावी,देवन मेरावी,मुकेश राडेकर, और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ।



 

 

About Ashish Agrawal

Ashish Agrawal

Check Also

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया में गन्ना उत्पादक किसानों को बड़ी राहत,10.43 करोड़ किसानों को गन्ना भुगतान ज़ारी किया गया

कवर्धा, 28 अगस्त 2022। गन्ने की रिकवरी दर में राष्ट्रीय स्तर पर कीर्तिमान बनाने वाली …