Breaking News

जंगल झलमला मे क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन समापन हुआ

कवर्धा | पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी एवं पुलिस विभागीय अधिकारी बोड़ला अजीत कुमार ओगरे के निर्देशन में थाना प्रभारी युवराज साहू के नेतृत्व में दिनांक 20-12- 2020 से 31-12-2020 तक ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष बोडला प्रतिनिधि प्रभाती मरकाम एवं अध्यक्षता अजीत ओगरे पुलिस पुलिस अनुभाग अधिकारी बोडला सरपंच अमृत धुर्वे के अतिरिक्त खिलाड़ी दर्शक उपस्थित थे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मरकाम ने कहा कि पुलिस के एक अच्छा पहल है कि गांव वनांचल क्षेत्र के लोग विभाग से आपसी तालमेल बनाकर अपराध मुक्त करने तथा क्षेत्र में शांति व सुरक्षा बनाए रखने हेतु पुलिस का सहयोग देने की बात कहा है क्षेत्र की जनता पुलिस विभाग के कार्यशैली प्रशंसा कर रहे हैं लगातार क्षेत्र में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत स्कूल शिक्षा कोचिंग और अन्य विभिन्न विभिन्न प्रकार कार्यक्रम कराया जा रहा है यह कबीरधाम पुलिस का प्रशंसनीय कार्य है मैं इनका प्रशंसा करता हूं वास्तव में किसी जमाने में पुलिस से लोग दूरी बनाकर चलते थे लेकिन आज पुलिस को जनता अपना दोस्त समझ रहे वास्तव में यह बहुत क्षेत्र वाली वासियों के लिए खुशी की बात ! विजेता टीम को बहुत-बहुत बधाई देता हूं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजीत ओगरे ने कहा कि हमारे पुलिस अधीक्षक द्वारा इस प्रकार के आयोजन पूरे जिले में कराया जा रहा है यहां के लोग हमारे परिवार के समान हैं हम एक परिवार के भांति रहते हैं पुलिस पुलिस का एक अच्छा कार्य है जो आप लोगों से जुड़कर हमें आपसे मिलने का मौका मिल रहा है क्षेत्र में शांति और अपराध मुक्त बनाने में आप लोगों का सहयोग बहुत जरूरी है किसी भी प्रकार संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो आप पुलिस को बेझिझक सूचना दे सकते हो पुलिस सदा आपके सुरक्षा के लिए है धन्यवाद लगातार कार्यक्रम में चलने केनेतृत्व बाद 34 टीमों ने भाग लेकर अच्छा प्रदर्शन किया प्रदर्शन के आधार पर प्रथम स्थान मुंडघोषरी थाना रेगाखार दूसरे स्थान पर ग्राम झलमला तृतीय स्थान जामुनपानी कबीरधाम पुलिस वाला मैन ऑफ द सीरीज हेतु हेलमेट प्रदान किया गया पुलिस का एक बहुत सराहनीय पहल है लोगों की दुर्घटना के बचने के लिए क्षेत्र होने वाले आयोजनों में हेलमेट प्रदाय किया जा रहा है | 



About newscg9

newscg9

Check Also

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया में गन्ना उत्पादक किसानों को बड़ी राहत,10.43 करोड़ किसानों को गन्ना भुगतान ज़ारी किया गया

कवर्धा, 28 अगस्त 2022। गन्ने की रिकवरी दर में राष्ट्रीय स्तर पर कीर्तिमान बनाने वाली …