Breaking News

कवर्धा – विधायक कार्यालय बना करोना काल में लोगो की मदद करने वाला सबसे बेहतर माध्यम

कवर्धा16 अगस्त : पिछले तीन चार माह से पूरे विश्व के साथ हिदुस्तान में कोरोना ने जकड़ लिया गया। लोगो को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। किसी की नोकरी जा रही है तो किसी का व्यपार ठप पड़ा हुआ है। कही खाने की समस्या तो कहीं काम की समस्या लोगो को आ रही है। ऐसे समय मे प्रदेश के कैबिनेट मंत्री व कवर्धा विधानसभा के विधायक मोहम्मद अकबर द्वारा कवर्धा शहर में लोगो की समस्या को दूर करने खोले गए विधायक कार्यालय से लोगो को सबसे अधिक मदद मिली है। कोरोना काल मे पानी की समस्या हो या बिजली की समस्या, चाहे राशन उपलब्ध कराने की किसी भी प्रकार की समस्या का निदान इस कोरोना काल मे विधायक मोहम्मद अकबर के निज सचिव कीर्तन शुक्ला ने दूर की है। कोरोना कॉल के दौरान उन्होंने प्रतिदिन विधायक कार्यालय में बैठकर लोगो की समस्या सुनी और दूर की है। इसी प्रकार प्रवासी मजदूरों के लिए भी विधायक कार्यालय वरदान साबित हुआ है। यहां मजदूरों को लाने से लेकर उनके रुकने व भोजन तक कि व्यस्वथा कीर्तन शुक्ला के माध्यम से हुआ है। इस प्रकार मोहम्मद अकबर द्वारा खोले गए विधायक कार्यालय से लोगो को कोरोना कॉल में सबसे अधिक मदद मिली है।



|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – [email protected] ||

About newscg9

newscg9

Check Also

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया में गन्ना उत्पादक किसानों को बड़ी राहत,10.43 करोड़ किसानों को गन्ना भुगतान ज़ारी किया गया

कवर्धा, 28 अगस्त 2022। गन्ने की रिकवरी दर में राष्ट्रीय स्तर पर कीर्तिमान बनाने वाली …