देश के भविष्य को संरक्षित करना हम सबका परम कर्तव्य- सावित्री साहू
कवर्धा, बोडला- बचपन बचाने के लिए पुलिस प्रशासन कबीरधाम एवं आस्था समिति, कवर्धा ने शनिवार को बोडला में चाइल्ड लाइन से दोस्ती अभियान शुरू किया। जिसमें मुख्य अथिति के रूप में नगर पंचायत बोडला की अध्यक्षा सावित्री साहू सम्मिलित हुई। स्कूली बच्चों एवं अधिकारियों ने अध्यक्षा का बुके एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिवादन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अरपा पैरी के धार छत्तीसगढ़ राजकीय गीत गाकर भारत माता एवं छत्तीसगढ़ महतारी के जयघोष के साथ शुरू किया गया,
साथ में स्कूली बच्चों द्वारा नुक्कड़ एवं मंचीय कार्यक्रम द्वारा उपस्थित लोगों को बालाधिकार एवं अभिव्यक्ति के अधिकारों से जागरूक किया गया। बच्चों के शोषण के प्रति जागरुक किया गया। इसके साथ ही नगर के लोगों को भी बाल शोषण के प्रति आवाज उठाने को प्रेरित गया।
चाइल्ड लाइन से दोस्ती कार्यक्रम के अंतर्गत पुलिस प्रशासन कबीरधाम और आस्था समिति के संयुक्त तत्वाधान में स्कूलों पर लोगों को बालमित्र बनाने का अभियान से शुरू हुआ।
सावित्री साहू ने बताया कि बच्चों से जुड़ी समस्याओं का समाधान चाइल्डलाइन हेल्पलाइन द्वारा किया जाता है। इसके साथ ही संस्था की ओर से बच्चों के विकास और बच्चों को बुरी संगति से बचाने हेतु कार्य किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और उनका मानसिक और शारीरिक विकास बहुत जरूरी है। उन्होंने बताया कि चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह के अंतर्गत सभी बच्चों के अधिकारों के बारे में भी जागरूक किया जाएगा और सभी लोगों से बढ़-चढ़कर अभियान में भाग लेने की भी अपील की। उन्होंने बच्चों से संबंधित कहीं भी किसी भी तरह की दिक्कत हो तो इसकी सूचना अधिकारियों को देने का आग्रह किया और छोटे बच्चों से जुड़ी शिकायतों को चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर कर सकते हैं। मासूम बच्चों को उत्पीड़न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के कानून बने हैं और बच्चों पर अत्याचार व बच्चों के साथ अन्य किसी भी प्रकार की गैरकानूनी हरकत करने पर कड़ी कार्रवाई की जाती है। उन्होंने लोगों से भी आग्रह किया कि 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों से दुकानों व ढाबों में कार्य करवाना गलत है। उन्होंने कहा इस दौरान लोगों से अपील की जाएगी यदि मुसीबत में फंसा हुआ कोई बच्चा दिखाई दे तो उसकी मदद के लिए पहले तो स्वयं आगे आएं। स्वयं मदद करने की स्थिति न बने तो पुलिस अथवा चाइल्ड लाइन के निशुल्क नंबर पर सूचना दें ताकि समय रहते बच्चे की मदद की जा सके। बालश्रम को जड़ से समाप्त करने, देश के भविष्य को सुरक्षित करने और नवजात शिशुओं को बचाने के लिए बोडला नगर पंचायत क्षेत्र के सभी लोगों को जागरूक कर इस अभियान में शामिल किया जाएगा। इस दौरान स्कूली बच्चों एवं पालकों को भी बाल श्रम और बाल शोषण के विरोध में अभियान का हिस्सा बनाया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से बोडला नगर पंचायत की अध्यक्षा सावित्री साहू, उपाध्यक्ष संतोष अवस्थी, रामचरण साहू, सभापति शमसाद बेगम, पार्षद संतोष, साहू परेटन धुर्वे शशि खरे भारत गुप्ता, पुरनदास मानिकपुरी, हर्षा साहू (अंतराष्ट्रीय कराटे खिलाडी), मनीषा साहू रावटे (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक), मोनिका सिंह परिहार (उप पुलिस अधीक्षक), रमा कोष्टी (निरीक्षक प्रभारी महिला सेल कवर्धा), भुनेश्वरी साहू (उपनिरीक्षक), अराधना बंजारे (मानसिक स्वास्थ्य अधिकारी कवर्धा), आत्मानंद इंग्लिस मीडियम स्कूल के प्राचार्य सहित जोशी सर, वैष्णव सर, बोडला थाना प्रभारी रमाकांत तिवारी उपस्थित रहे।