जिले में चलाए जा रहे कोविड टीकाकरण विशेष सप्ताह के पहले दिन 10,000 से अधिक लोगों ने कराया टीकाकरण।
कवर्धा। जिले में टीकाकरण सत-प्रतिशत कोविड टीकाकरण करने के उद्देश्य से टीकाकरण मुहिम को रफ्तार देते हुए विशेष टीकाकरण सप्ताह शुरू किया गया है। मुहिम के पहले दिन आज कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा, एसपी मोहित गर्ग व जिला पंचायत सी ई ओ विजय दयाराम के ने पंडरिया वनांचल क्षेत्र के टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारीगण क्षेत्रीय लोगों से बातचीत करके कोरोना टीकाकरण न कराने की वजह पूछकर भ्रम दूर करके लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करते नजर आए। विभागवार स्टाफ की उपस्थिति, कार्यों की प्लानिंग का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन व टीकाकरण सत्र स्थल के चयन आदि की बारीकी से जायजा लिया गया। इस दौरान जिला पंडरिया एस डी एम दिले राम डाहीरे, पंडरिया जनपद सी ई ओ पन्ना लाल धुर्वे, सीएमएचओ डॉ शैलेन्द्र कुमार मंडल, पंडरिया बीएमओ डॉ बी एल राज, डीपीएम सृष्टि मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।
पहले दिन 10 हजार से अधिक का हुआ टीकाकरण
कोविड टीकाकरण विशेष सप्ताह के पहले दिन शाम 5 बजे तक 9823 लोगों ने कोविड वैक्सिनेशन करवाया, रात 8 बजे तक यह आंकड़ा 10,000 पार होने की संभावना है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शैलेन्द्र कुमार मण्डल ने शाम 5 बजे तक कि स्थितियों के बारे में बताया कि कवर्धा ग्रामीण क्षेत्र में 2656 लोगों का टीकाकरण किया गया, इसी प्रकार कवर्धा शहरी क्षेत्र में 412, पंडरिया विकासखण्ड में 2766, लोहारा विकासखण्ड में 1704, बोड़ला विकासखण्ड में 2285 लोगों ने उक्त मुहिम का लाभ लिया। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 436324 कोविड का कुल प्रथम व 219378 लोगों को द्वितीय डोज लगाया जा चुका है।
22 से 28 तक चलने वाले उक्त विशेष मुहिम के दूसरे दिन मंगलवार को होने वाले वैक्सिनेशन कार्ययोजना के सम्बंध में बताते हुए डीपीएम सृष्टि मिश्रा ने बताया कि पिपरिया में 67, बोड़ला में 73, पंडरिया में 100, लोहारा में 59, जिला अस्पताल समेत शहरी कवर्धा क्षेत्र में 9 टीकाकरण सत्र निर्धारित किया गया है।