Breaking News

रविवार संपूर्ण लॉकडाउन पर महिला सेल टीम ने बिना कारण घूमने वाले असामाजिक तत्वों को दी सख्त हिदायत।

जिले के वरिष्ठ पत्रकार का किया गया सम्मान एंबुलेंस चालकों का किया गया उत्साहवर्धन।

कबीरधाम l जिले में शासन प्रशासन द्वारा कोविड-19 कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण से आम जनों को सुरक्षित रखने संपूर्ण कबीरधाम जिले को कंटेनमेंट जोन घोषित कर जिले में आवश्यक गाइडलाइन जारी कर लॉकडाउन लगाया गया है। साथ ही रविवार को अति आवश्यक एवं आपातकालीन व्यवस्थाओं को छोड़कर पूरे कबीरधाम जिले में संपूर्ण लॉकडाउन का निर्देश दिया गया है। जिस पर कबीरधाम पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऋचा मिश्रा तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय  पी.आर. कुजूर, उप. पुलिस अधीक्षक अजाक बी. आर. मंडावी के मार्गदर्शन में जिले के सभी थाना एवं चौकी क्षेत्र में चौक, चौराहे, आदि महत्वपूर्ण स्थानों में पुलिस बल तैनात किया गया है, तथा लगातार पेट्रोलिंग कर आम जनों को लॉक डाउन का पूर्णता पालन करने अपील भी की जा रही है। साथ ही ना मानने वाले असामाजिक तत्वों पर उचित वैधानिक कार्यवाही भी की जा रही है। इसी तारतम्य में महिला सेल प्रभारी निरीक्षक  रमा कोष्टि के द्वारा पेट्रोलिंग के दरमियान लोहारा नाका चौक के पास बिना कारण शहर के तरफ आने वाले असामाजिक तत्वों को सख्त हिदायत देते हुए वापस घर भेजा गया तथा दोबारा घूमते नजर आने पर उचित वैधानिक कार्यवाही करने की सख्त हिदायत दी गई। साथ ही सिग्नल चौक पेट्रोल पंप के पास एंबुलेंस चालक के कार्यों की जमकर सराहना करते हुए स्वयं को सुरक्षित रखकर अपने दायित्वों को निभाने समझाइश दी गई तथा फूल देकर उत्साहवर्धन किया गया, तथा अपने कर्तव्यों का बेहतर ढंग से निर्वहन कर आम जनों तक खबरों को समाचार पत्रों एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से पहुंचाने में जिले के पत्रकार गण एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संचालकों का अत्यंत सराहनीय योगदान है। जिनमें से जिले के एक सम्मानीय पत्रकार  अविनाश ठाकुर लोहारा नाका पॉइंट से अपने कर्तव्य स्थल के लिए गुजर रहे थे, जिन्हें रुकवा कर उन्हें फूल देकर उनके कार्यों की सराहना पूरे कबीरधाम पुलिस की ओर से महिला सेल टीम के द्वारा की गई। इस अवसर पर निरीक्षक रमा कोष्टि एवं महिला सेल टीम से प्रधान आरक्षक नंदकिशोर, आरक्षक अजय, आशीष, महेश, महिला आरक्षक सुनीता, कविता, मधु, सुकमत, थलेस्वरी, का सराहनीय योगदान रहा।



About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के बच्चों से चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निरीक्षण किये

कलेक्टर ने कक्षाओं, छात्रावास कक्ष, शिक्षकों के संयुक्त बैठक व्यवस्था और लाईब्रेरी का भी अवलोकन …