कवर्धा । 08 मई 2021। कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा के निर्देशन में कबीरधाम जिले में कोरोना वायरस के बचाव एवं नियंत्रण के लिए अनेक प्रयास किए जा रहे हैं और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने वाले के ऊपर कार्रवाई भी की जा रही है। इसी के तारतम्य में ग्राम राजानवागांव स्थित गुप्ता क्लिनिक में सर्टिफिकेट, दस्तावेज की जांच की गई जाँच के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन नही करने पर क्लिनिक को सील किया गया है।
बोड़ला एसडीएम प्रकाश टण्डन द्वारा गठित टीम, नायाब तहसीलदार अमन चतुर्वेदी, राजस्व स्वास्थ्य एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम राजानवागांव स्थित गुप्ता क्लीनिक का ओचक निरीक्षण किया गया। संचालक डॉ प्रमोद गुप्ता (बीएएमएस) का निरीक्षण दौरान नही थे। निरीक्षण के दौरान क्लीनिक में उपलब्ध सर्टिफिकेट एवं दस्तावेजों की जांच की गई, जांच के दौरान पाया गया कि 5 मई 2021 को 3 मरीज उपचार डे केयर के अप में बिना कोविड जांच की भर्ती किए गए थे। संस्था में उपस्थित एवं कार्यरत कर्मचारियों के द्वारा ओपीडी रजिस्टर एवं भर्ती मरीज के संबंध में किसी प्रकार का रजिस्टर का संधारण नहीं किया गया। संस्था द्वारा कोविड-19 प्रोटोकॉल मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा था। संस्था में कार्यरत कर्मचारियों के पास किसी प्रकार का चिकित्सीय अर्हता प्रमाण पत्र नहीं है। जो जैव अपशिष्ट का विधिवत प्रबंध नहीं हो रहा है। उपरोक्त नियमों का उल्लंघन करने के कारण स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के नियमानुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा सरपंच, ग्राम कोटवार एवं ग्रामीण की उपस्थिति में राजानवागांव में स्थित गुप्ता क्लीनिक को सील किया गया है।