Breaking News

जिले के एक दर्जन से अधिक 15 गांव कन्टेनमेंट जोन घोषित

बेमेतरा । 26 सितम्बर 2020ः-कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी  शिव अनंत तायल ने एक आदेश जारी कर बेमेतरा जिले के तहसील बेमेतरा के ग्राम-बेतर, चंदनू, पेण्ड्री एवं तहसील नवागढ़ के ग्राम-हरदी मे कोरोना पॉजिटिव के केस पाए जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए उक्त गांवों को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। बेतर, चंदनू एवं पेण्ड्री के प्रभारी अधिकारी प्रभारी तहसीलदार बेमेतरा अजय चंद्रवंशी तथा ग्राम हरदी के प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार नवागढ़ लुप्तम साहू एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी राजस्व बेमेतरा दुर्गेश कुमार वर्मा हांेगे। तहसील बेरला के ग्राम-करामाल, बोरिया, हसदा, कुसमी, कण्डरका, पाहंदा, बहेरा एवं देवरबीजा मे कोरोना पाॅजिटिव के केस पाए जाने के कारण उक्त गांवों को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। करामाल, बोरिया, हसदा, कुसमी, कण्डरका, पाहंदा, बहेरा एवं देवरबीजा के प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार पौरस वेन्ताल एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी डी.आर.डाहिरे होंगे। इसी प्रकार तहसील साजा के ग्राम-परपोड़ी, पथर्रीकला एवं तहसील थानखम्हरिया के ग्राम-पदमी मे कोरोना पाॅजिटिव के केस पाए जाने के कारण उक्त गांवों को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। ग्राम-परपोड़ी एवं पथर्रीकला के प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार साजा चंद्रशेखर चंद्राकर तथा पदमी के प्रभारी अधिकारी प्रभारी तहसीलदार थानखम्हरिया नीलम सिंह पिस्दा एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी साजा  आशुतोष चतुर्वेदी होंगे।  



 

About newscg9

newscg9

Check Also

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया में गन्ना उत्पादक किसानों को बड़ी राहत,10.43 करोड़ किसानों को गन्ना भुगतान ज़ारी किया गया

कवर्धा, 28 अगस्त 2022। गन्ने की रिकवरी दर में राष्ट्रीय स्तर पर कीर्तिमान बनाने वाली …