Breaking News

कबीरधाम जिला मे अपात्र क्लिनिक,लैब व नर्सिग होम पर कार्यवाही करने के लिये मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा टीम का गठन किया गया

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शैलेन्द्र कुमार मण्डल ने जारी किया आदेश।

कवर्धा। कोरोनाकाल में लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ न हो और सही समय पर कोरोना की जांच की जा सके इसलिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शैलेन्द्र कुमार मण्डल द्वारा अनाधिकृत पैथोलॉजी लैब, क्लिनिक, नर्सिगहोम,डेंटल क्लिनिक आदि पर रोक पर रोक लगाने का निर्देश दिया है। इसके लिए डॉ मण्डल ने टीम गठित कर कार्य सौप दिया है।

इसके लिए शशांक शर्मा को सहायक नोडल अधिकारी (अध्यक्ष) की जिम्मेदारी दी गई है। इनके साथ सहायक सांख्यकीय अधिकारी जगत लाल लोधी को (सदस्य) व आयुष्मान के जिला सलाहकार सैय्यद असलम अली को सदस्य के रूप में जिम्मेदारी दी गई है।



About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर ने विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा छात्रावास के बच्चों से चर्चा कर पढ़ाई और भोजन व्यवस्था की ली जानकारी एवं स्वामी आत्मानंद स्कूल का किया निरीक्षण

कलेक्टर जनमेजय महोबे ने लैब, ऑडिटोरियम, आईटी रूम, लाइब्रेरी, क्लासरूम, खेल मैदान, शौचालय की गुणवत्ता …