Breaking News

थाना सिंघनपुरी जंगल पुलिस टीम ने दिखाई दरियादिली।

दुरस्त वनांचल क्षेत्र एवं नक्सल प्रभावित वनांचल के निर्धन,असहाय, तथा विकलांग एवं कोविड-19 कोरोनावायरस से ग्रसित परिवार तक पहुंचाया आवश्यक सामग्री तथा जाना मरीज का हाल।

क्षेत्र के वरिष्ठ एवं संपन्न ग्राम वासियों को लॉकडाउन में असहायो की मदद करने की अपील।

कबीरधाम । जिले में कोरोना वायरस कोविड-19 के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए जिले में सात दिवस तक के लिए लॉकडाउन लगाया गया है, जिस वजह से लोगों को बेवजह बाहर निकलने की मनाही है। ताकि कोरोनावायरस को फैलने से रोका जा सके, लॉकडाउन में सबसे ज्यादा असर गरीब परिवार को हो रहा है, जिनको जीविका के लिए रोजाना कमाई की जरूरत पड़ती है। कबीरधाम में भी कई ऐसे परिवार हैं, जिन्हे लॉकडाउन के कारण मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा होगा, लेकिन हम जानते हैं कि कोरोनावायरस को फैलने से रोकने में लॉकडाउन बहुत ही कारगर है, जिस कारण से शासन प्रशासन द्वारा सख्ती से लॉकडाउन लगाने का निर्देश दिया गया है। कबीरधाम पुलिस के अधिकारियों एवं जवान जहां एक तरफ इस बात का ध्यान रख रहे हैं, कि लॉकडाउन का पालन सही तरीके से हो, वहीं कबीरधाम पुलिस इस दौरान उन गरीब परिवारों का भी ख्याल रखते हुए नजर आ रहे हैं, जिन्हे लॉकडाउन में रोजमर्रा की छोटी-छोटी वस्तुओं की परेशानी हो रही है। उन सभी परिवारों को किसी तरह की समस्या या परेशानी ना हो इसलिए कबीरधाम जिले के पुलिस कप्तान शलभ कुमार सिन्हा के द्वारा जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है, कि अपने-अपने थाना चौकी क्षेत्र में आम जनों तक यथासंभव मदद पहुंचाएं साथ ही क्षेत्र के संपन्न लोगों को भी असहयोग/ जरूरतमंदों की मदद करने जागरूक करें तथा किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होती है, तो उससे अवगत कराएं उसे जल्द ही दूर किया जाएगा। इसी तारतम्य में थाना सिंघनपुरी निरीक्षक श्री आनंद शुक्ला के द्वारा सिंघनपुरी जंगल क्षेत्र, तथा वनांचल के ग्राम कटोरी के कोरोना से ग्रसित मरीजों के परिवार से पूर्णता सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मरीज का हालचाल जाना गया, तथा किसी भी प्रकार की आवश्यकता होने पर जानकारी देने कहा गया था, जिस पर वनांचल क्षेत्र के अनेकों असहाय परिवारों के द्वारा थाना प्रभारी से लगातार संपर्क किया गया, जिस पर सिंघनपुरी थाना प्रभारी व पुलिस टीम के द्वारा तत्काल कोरोना पॉजिटिव मरीजों के परिवार जनों को जिन का इलाज चल रहा है, तथा घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है, उन परिवारों तक आवश्यक सामग्री पहुंचाया गया, साथ ही क्षेत्र के विकलांग व असहाय/ जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचकर उनकी रोजमर्रा की वस्तुएं प्रदान की गई तथा ग्राम के वरिष्ठ एवं संपन्न जनों से जरूरतमंदो की यथासंभव मदद करने अपील की गई। इस सराहनीय कार्य में थाना सिंघनपुरी प्रभारी निरीक्षक आनंद शुक्ला तथा थाना सिंघनपुरी पुलिस टीम का सराहनीय योगदान रहा।



About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के बच्चों से चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निरीक्षण किये

कलेक्टर ने कक्षाओं, छात्रावास कक्ष, शिक्षकों के संयुक्त बैठक व्यवस्था और लाईब्रेरी का भी अवलोकन …