दोबारा गलती ना करने सिखाया सबक।
कबीरधाम । दिनांक -24/04/2021थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा शहर में लॉक डाउन का कड़ाई से पालन करने शहर के महत्वपूर्ण चौक चौराहे तथा शहर के अंदर प्रवेश करने वाले मुख्य मार्गों पर बैरिकेड लगाकर आने जाने वालों पर कड़ी निगाह रखी जा रही है। कबीरधाम पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऋचा मिश्रा तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पी.आर. कुजूर, उप पुलिस अधीक्षक अजाक बी.आर. मंडावी के मार्गदर्शन में लगातार पेट्रोलिंग कर लॉक डाउन का पालन करने आम जनों से अपील की जा रही है, साथ ही अनावश्यक घर से ना निकलने तथा अति आवश्यक होने पर संबंधित डॉक्यूमेंट साथ रखने हिदायत दी गई है, परंतु शहर के कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा पुत्री शाला में क्रिकेट मैच खेल कर लॉकडाउन का उल्लंघन करते पाए गए जो दोबारा ऐसी गलती ना करने पुलिस टीम से तथा कबीरधाम जिले के आम जनों से माफी मांगे, सभी युवा वर्ग से थे, उनके भविष्य की चिंता करते हुए पुलिस टीम के द्वारा सख्त हिदायत दी गई, एवं अपनी गलती मानने पर तथा आम जनों को अपनी गलती का एहसास दिलाने पर दोबारा इस तरीके की गलती ना करने हिदायत देकर छोड़ा गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मुकेश सोम के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस टीम का सराहनीय योगदान रहा।