ग्राम वासियों एवं परिवार जनों ने किया पुलिस के कार्यों की सराहना।
कवर्धा – चौकी दमापुर क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के बाद महिला एवं बच्चे को प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र दामापुर से डिसचार्ज बाद वापस अपने घर ग्राम डोंगरिया जाने के लिए साधन न मिलने से बच्चा लिए कड़ी धूप में महिला अस्पताल के बाहर खड़ी थी, जिसे पुलिस टीम द्वारा पेट्रोलिंग के दरमियान पूछने पर अपना नाम सोनम यादव पति पाशर्वनाथ यादव ग्राम डोंगरिया खुर्द चौकी दामापुर की रहने वाली बताई, तथा वापस घर जाने के लिए साधन ना होना बताया गया जिस पर पेट्रोलिंग में तैनात पुलिस टीम के द्वारा चौकी दमापुर प्रभारी पी. एस. ठाकुर को अवगत कराया गया जिस पर उनके द्वारा महिला को सुरक्षित घर तक छोड़ने निर्देशित किया गया जिन के निर्देशन पर पुलिस टीम द्वारा थाने के वाहन में दामापुर से ज़च्चा बच्चा को सकुशल उनके घर ग्राम डोगरिया पहुँचाया गया उनके परिवार एवं गांव के लोग पुलिस के प्रति आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिये। इस सराहनीय कार्य में चौकी प्रभारी दमापुर उपनिरीक्षक पी. एस. ठाकुर तथा आरक्षक ओमप्रकाश, आरक्षक दिलीप धुर्वे, का सराहनीय योगदान रहा।