अब तक 286 जम्बो ऑक्सीजन सिलेंडर, 5 हाई ऑक्सी फ्लो थेरेपी मशीन उपलब्ध कराने के बाद 3000 रेमडीसीवीर इंजेक्शन जल्द उपलब्ध कराने का आश्वासन।
कवर्धा। जिले में कोरोना नियंत्रण करने के लिए माननीय मंत्री मोहम्मद अकबर अनवरत सक्रिय हैं। अपनी संवेदशील छवि के अनुरूप उन्होंने जिले में कोरोना नियंत्रण के लिए अतिआवश्यक दवाओं व उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित किया है। उनके द्वारा लगातार जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग व निजी अस्पताल संचालकों से सम्पर्क कर स्थितयों का जायजा लिया गया और मांग के अनुरूप सभी आवश्यक सामग्री भिजवाया जा रहा है।
जिला कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने इस सम्बंध में बताया कि शासन स्तर से मंत्री महोदय के माध्यम से जिले के लिए समस्त आवश्यक सामग्रीयों की उपलब्धता के सम्बंध में जानकारी चाही गई थी, जिसकी समस्त जानकारी उन्हें उपलब्ध करा दी गई थी, जिसके अनुरूप जिले को सामग्रियां उपलब्ध हो रही हैं।
ऑक्सीजन सिलेंडर 215 मिल चुका है कल तक 70 ऑक्सीजन सिलेंडर आएगा
जिले को मंत्री अकबर की ओर से अब तक 215 ऑक्सीजन सिलेंडर प्राप्त हो चुका है और कल तक 70 ऑक्सीजन सिलेंडर और प्राप्त हो जाएंगे। इसके अलावा आगामी समय में जिले की कोरोना स्तिथियों के अनुरूप पुनः सारी सामग्रियों की उप्लब्धयता सुचारू रखने की बात मंत्री महोदय द्वारा कही गई है।
डीसीएच को मिले 5 हाई ऑक्सी फ्लो थेरेपी मशीन
जिला डेडिकेटेड अस्पताल के लिए मंत्री माननीय अकबर की ओर से 5 हाई ऑक्सी फ्लो थेरेपी मशीन भी प्राप्त हुआ है।
उल्लेखनीय है कि इस मशीन से कोरोना के गम्भीर मरीजों में आक्सीजन की कमी दूर किया जाना काफी आसान हो जाएगा।
जल्द मिलेंगे 3000 रेमडीसीवीर इंजेक्शन
कलेक्टर श्री शर्मा ने बताया कि माननीय मंत्री अकबर जी के माध्यम से जिले को अत्यावश्यक दवा के रूप 3000 रेमडीसीवीर इंजेक्शन जल्द उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया है। उनके माध्यम से आगामी समय में भी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए आश्वासन दिया गया है।
वेंटिलेटर शुरू करने डॉक्टर्स की कराई ट्रेनिंग
कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि जिले में राज्य शासन की ओर से 7 वेंटिलेटर मशीन उपलब्ध कराया गया है। स्टाफ द्वारा इसका प्रॉपर संचालन किया जा सके इसके लिए जिले के चिकित्सकों को रायपुर भेजकर इसकी सम्पूर्ण ट्रेनिंग का निर्देश भी मंत्री जी द्वारा स्वाथ्य विभाग को निर्देश दिया गया था। जिसके परिपालन में 15 चिकित्सकों को ट्रेंनिग दिलाई जा चुकी है और जल्द वेंटिलेटर आरम्भ करने की तैयारी है।
Box
निजी चिकित्सकों को भी कोविड नियंत्रण की आवश्यक सुविधाएं कराई गई उपलब्ध
जिले के शासकीय के साथ-साथ निजी अस्पतालों के लिए भी ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए माननीय मंत्री मोहम्मद अकबर द्वारा आज कवर्धा के तीन प्राइवेट हॉस्पिटल में स्नेहा क्लीनिक में 10, कमला क्लीनिक रायपुर रोड में 10 व डॉ सूर्यकांत भारतीय फ्रैक्चर हॉस्पिटल में 5 जम्बो ऑक्सीजन सिलेंडर जिला कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा के माध्यम से उपलब्ध कराया गया।