कवर्धा l विधानसभा क्षेत्र के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बिरकोना के प्रांगण में स्थित हाईवोल्टेज विद्युत तार को हटाने के लिए विधायक एवं मंत्री मोहम्मद अकबर ने 40146 रुपए की स्वीकृति प्रदान की है. कीर्तन शुक्ला निज सहायक विधायक कार्यालय कवर्धा से प्राप्त जानकारी के अनुसार शाला परिसर से खतरनाक तरीके से गुजरे हाईवोल्टेज विद्युत तार को हटाने के लिए ग्रामवासी और विद्यार्थीगण विगत कई वर्षों से मांग कर रहे थे परंतु उनकी समस्या का निराकरण नहीं हो पा रहा था. जैसे ही यह मांग मंत्री अकबर के संज्ञान में आई उन्होंने त्वरित कार्यवाही करते हुए विधायक निधि से आवश्यक राशि स्वीकृत करने की अनुशंसा कर दी. इसी प्रकार विकासखंड सहसपुर लोहारा के ग्राम पंचायत आमगांव के आश्रित ग्राम जामगांव में रंगमंच निर्माण शीतला मंदिर के पास के लिए ₹200000 की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है. उक्त स्वीकृत कार्यों के लिए क्रमशः कार्यपालन अभियंता संभाग छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित कवर्धा तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सहसपुर लोहारा को क्रियान्वयन एजेंसी बनाया गया है. दोनों बहुप्रतीक्षित एवं अति आवश्यक कार्य की स्वीकृति होने पर संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच पंचगण जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष, ग्रामवासी, शिक्षकगण, विद्यार्थीगण तथा कार्यकर्ताओं ने मंत्री अकबर का हृदय से आभार व्यक्त किया है.