Breaking News

लैपटाप एवं मोबाईल चोरी करने वाले चोर चढे कोतवाली पुलिस के हत्थे।

चोरों के कब्जे से एक नाक लैपटॉप व एक मोबाइल फोन कीमती 42000/ रुपया बरामद।

कबीरधाम l पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के द्वारा लगातार समस्त थाना/ चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया था, तथा उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पी.आर. कुजूर, उप. पुलिस अधीक्षक अजाक बी.आर. मंडावी के मार्ग दर्शन में थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोम के कुशल नेतृत्व में शहर में घटित चोरी के अपराध गठित करने वाले दो चोरों को पकड़ने में सफलता मिली है, दिनांक 02.02.2021 को प्रार्थी जुगल किशोर कामडे पिता लालजी कामडे उम्र 58 वर्ष साकिन समनापुर रोड कवर्धा के द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 30/01/21को रात्रि में मेरे घर के दरवाजे को राड से तोडकर अज्ञात व्यक्ति के द्वारा घर के अंदर घुसकर कमरे मे रखे 01 नग लैपटाप एवं 01 नग नोकिया कंपनी के मोबाईल को चोरी कर ले गया है, कि रिपोर्ट पर थाना कवर्धा में अपराध कमांक 96/21 धारा 457,380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया थाना प्रभारी मुकेश सोम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये टीम गठित कर अज्ञात आरोपी के पता तलाश हेतु रवाना किया गया तथा मुखबीर के सूचना पर सदेही 01. राज मेरावी उर्फ छोटे पिता कृष्णा मेरावी उम्र 19 वर्ष।

02 देवा देवार पिता राजू देवार उम्र 20 वर्ष सा . देवारपारा कवर्धा थाना कोतवाली से पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार कर चोरी का सामान एक नग लैपटाप एच.पी.कंपनी का एवं एक नग नोकिया मोबाईल कीमती 42000 / रु. को पेश किया जिसे मौके पर जप्ती कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक  मुकेश सोम , सउनि- संजय मेरावी, साइबर सेल प्रभारी सउनि  चंद्रकांत तिवारी , प्रआर . 15 इंद्र दिवाकर , आर . आकाश राजपूत , आर . मनीष , आर . 381 समशेर खान , आर . 456 हिरेन्द्र साहू आर 509 संदीप शुक्ला का सराहनीय योगदान रहा है ।

About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के बच्चों से चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निरीक्षण किये

कलेक्टर ने कक्षाओं, छात्रावास कक्ष, शिक्षकों के संयुक्त बैठक व्यवस्था और लाईब्रेरी का भी अवलोकन …