कवर्धा नगर के प्रारंभिक काल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चालक भी रहे है ।
संरक्षक अग्रवाल समाज कवर्धा ।
कवर्धा । अत्यंत दुःख के साथ सूचित किया जाता है कि कवर्धा के वयोवृद्ध दादा प्रतिष्ठित एवं वरिष्ठ अग्रवाल समाज के संरक्षक सहज सरल एवं मिलनसार व्यक्तित्व के धनी रामकरण जी अग्रवाल 90 वर्ष की उम्र में आज सुबह 10 बजे स्वर्गवास हो गया है। आप कवर्धा नगर के प्रारंभिक काल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चालक भी रहे है । उनके 3 पुत्र राजकुमार अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, और घनश्याम अग्रवाल है । निवास स्थान रायपुर रोड से दोपहर 3 बजे लोहारा रोड मुक्ति धाम के लिए यात्रा निकाली जाएगी ।
कोविड-19 को देखते हुए आप लोगों से निवेदन है कि मृतात्मा की शांति के लिए निवास स्थान से प्रार्थना करे ।
आप अपने पीछे पूरा हरा भरा परिवार छोड़कर चले गए आपके जाने से नगर में शोक व्याप्त है
भगवान जगन्नाथ महाप्रभु प्रार्थना उन्हें अपने गोलोक धाम में स्थान दे और परिवार को यह दुख सहने के लिए संबल प्रदान करें ऐसी भावना है ।