Breaking News

कलेक्टर ने लंबित आवेदनों के त्वरित निराकरण के दिए निर्देश, धान उपार्जन की प्रारंभिक तैयारियों के संबंध मे जानकारी ली

बेमेतरा । 20 अक्टूबर 2020-कलेक्टर शिव अनंत तायल ने आज यहां समय सीमा की बैठक लेकर लंबित आवेदनों के शीध्र निराकरण के निर्देश दिये। बैठक के दौरान उन्होने समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन की प्रारंभिक तैयारियों, बारदानों की उपलब्धता आदि के संबंध मे जानकारी ली। कोरोना महामारी के कारण नए जूट बारदाने का उत्पादन कार्य प्रभावित होने के कारण इसे ध्यान मे रखते हुए, शासकीय उचित मूल्य के दुकानों (पीडीएस) के बारदानों का उपयोग विपणन वर्ष 2020-21 मे धान खरीदी मे किया जायेगा। बेमेतरा जिले मे 54 सहकारी समितियां है, इसके अन्तर्गत गत वर्ष 91 धान खरीदी केन्द्र बनाये गये थे। जिले मे चालू खरीफ सीजन के दौरान गिरदावरी रिपोर्ट मे 01 लाख 87 हजार हेक्टेयर मे धान का रकबा आंका गया है, जबकि गत वर्ष 01 लाख 82 हजार 800 हेक्टेयर था। कलेक्टर ने विभिन्न निर्माण कार्यों को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि अब बारिश का सीजन समाप्त हो गया है, अतः नये कार्य प्रारंभ करें। जिलाधीश ने जिले मे फुड पार्क स्थापना के लिए जमीन अधिग्रहण के संबंध मे जानकारी ली। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने बताया कि बेमेतरा विकासखण्ड के ग्राम-चंदनू एवं रवेली, बेरला ब्लाॅक के ग्राम-सिंगारडीह, नवागढ़ ब्लाॅक के ग्राम-अकोली एवं साजा ब्लाॅक के ग्राम राखी मे फुड पार्क प्रस्तावित है। कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को मुख्यालय मे उपस्थित रहने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि कोरोना महामारी का बहाना अब नही चलेगा। तायल ने अधिकारियों से कहा कि वे जिला अस्पताल परिसर मे कोरोना की अवश्य करा लेवे। बैठक मे जिला पचंायत सीईओ रीता यादव, अपर कलेक्टर संजय कुमार दीवान सहित जिला स्तर के अधिकारी उपस्थित थे।  



About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के बच्चों से चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निरीक्षण किये

कलेक्टर ने कक्षाओं, छात्रावास कक्ष, शिक्षकों के संयुक्त बैठक व्यवस्था और लाईब्रेरी का भी अवलोकन …