पल्स पोलियो अभियान की शुरुवात
कवर्धा – पूरे देश में आज से प्लस पोलियो अभियान की शुरुआत हो गई है। नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कवर्धा में बच्चों को पोलियो की 2 बूंद दवा पिलाकर अभियान की शुरुआत की है।
वार्ड नम्बर 6 स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कवर्धा में नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा के द्वारा पोलियो की दो बूंद पिलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। शहरी क्षेत्र में 36 स्थान पर 0 से 5 वर्ष तक के 5904 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी । नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने अपील करते हुए कहा कि सभी अपने घर के 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर इस अभियान को सफल बनायें।
इस अवसर पर नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री जमील खान,मुख्य चिकित्सा अधिकारी व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस के मंडल, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ सतीश चंद्रवंशी, समस्त स्टाफ उपस्थित थे।