Breaking News

जिला खनिज संस्थान न्यास समिति की बैठक में 13 करोड़ 25 लाख रूपए के संशोधित कार्यो का अनुमोदन किया गया

वीडियों कांन्फ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में प्रभारी मंत्री भेंडिया, कैबिनेट मंत्री अकबर और पंडरिया विधायक शामिल हुई

कवर्धा l 11 फरवरी 2021। कबीरधाम जिले की प्रभारी मंत्री  अनिला भेडिया की अध्यक्षता और कवर्धा विधायक एवं केबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर, पंडरिया विधायक ममता चन्द्राकर की विशेष उपस्थिति में आज गुरूवार को यहां जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष में वीडिया कांफ्रेसिंग के माध्यम से जिला खनिज संस्थान न्यास की शासी परिसद की बैठक हुई। बैठक में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित क्षेत्र में हितग्राही मूलक एवं सेक्टरवार प्रस्तावित संशोधित कार्ययेजना 13 करोड़ 25 लाख रूपए के कार्ययोजना 2020-21 के लिए अनुमोदन किया गया। साथ ही जिला खनिज संस्थान न्यास मद से ऐसे स्वीकृत कार्य जो अप्रांरभ थे अथवा स्वीकृत कार्य किसी अन्य मद से स्वीकृत हुए है ऐसे 12 कार्यों के लगभग 44 लाख रूपए के कार्य निरस्त किया गया।

बैठक में राज्य सरकार की प्र्राथमिकता वाले कार्य के तहत जिले को कुपोषण व एनिमिया मुक्त बनाने तथा जिले के स्थानीय युवाओं रोजगार उपब्ध कराने पर विशेष जोर दिया गया है। प्रभारी मंत्री अनिला भेडिया ने जिले के वनाचंल क्षेत्रों में नए पोषण पुर्नवास केन्द्र खोलने के लिए दिशा-निर्देश दिए। वनमंत्री व कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर ने आगामी शैक्षणिक सत्र में जिले में निवासरत विशेष पिछडी जनजाति बैगा समाज के शिक्षित युवक-युवतियों के लिए स्थानीय स्तर रोजगार के अवसर देने के लिए आवश्यक कार्ययोजना बनाने के लिए कहा। उन्होने कहा कि प्रदेश का पहला कबीरधाम जिला है, जहां सैकड़ों स्थानीय युवक-युवतियों को रोजगार देते हुए शाला संगवारी के रूप में चयनित किया गया है। उन्होने कहा कि शिक्षक विहीन, एकल शिक्षक वाले स्कूलों के लिए और रोजगार सृजन किया जा सकता है। बैठक में कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक  सलभ सिन्हा, जिला पंचायत सीईओ विजय दयाराम के, डिप्टी केलेक्टर विपुल गुप्ता, रेखा चन्द्रा, विनय कश्यप एवं शासी परिषद के सदस्य तथा प्रभावित क्षेत्र के ग्राम सभा के दस सदस्य विशेष रूप से उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि नवीन संशोधित कार्ययोजना में उच्च प्राथमिकता के क्षेत्र में खनन से प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित क्षेत्र के ग्रामो की समुचित विकास, पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण के क्षेत्र में अनुमानित 10 लाख रूपए, कृषि एवं अन्य गतिविधियों शासन की महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा बारी, खाद्य प्रसंस्करण युनिट के लिए डेढ़ करोड़, पेयजल आपूर्ति खनन प्रभावित क्षेत्रों में लौह युक्त पानी के लिए हैण्डपंपों मे आईआरपी की स्थापना, पेयजल लाईन विस्तार कार्य के लिए 30 लाख रूपए, स्वास्थ्य देखभाल, मुख्यमंत्री हॉटबजार, द्वितीय एएनएम की भर्ती, जिला चिकित्सालय में विशेषज्ञ डॉक्टरों की पूर्ति के लिए विशेष मानदेय एवं सुविधाएं, जिले में संचालित स्वास्थ्य केन्द्रों में मुलभूत सुविधाओं की उपलब्धता और मरम्मत कार्य के लिए ढाई करोड़ रूपए। जिले के प्रतिभाशाली युवाओं को आवासीय जेईई और नीट के लिए विशेष कोचिंग जिले के विभिन्न विद्यालयों में स्मार्ट एवं डिजिटल क्लास रूम, विभिन्न स्कूलों में गणित, विज्ञान, अंग्रेजी इत्यादि शिक्षको की व्यवस्था, शाला संगवारी, बैगा बच्चों के लिए भोजन एवं आवासीय व्यवस्था, अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के लिए पुस्तकालय, प्रयोगशाला की स्थापना, स्कूल भवनों के संवर्धन उन्नयन, मरम्मत जैसे शिक्षा के क्षेत्र में 3 करोड़ 90 लाख रूपए। प्रसूता एवं शिशु स्वास्थ्य कुपोषण संक्रमण ब्याधियों की रोकथाम के लिए 1 करोड़ 45 लाख रूपए, वृ़द्ध एवं निःशक्त जन कल्याण के लिए 10 लाख रूपए। कौशल विकास एवं रोजगार के लिए 20 लाख रूपए, स्वच्छता के लिए 10 लाख रूपए कुल 10 करोड़ 15 लाख रूपए कार्य शामिल किए गए है। इसी प्रकार निम्न प्राथमिकता के क्षेत्र में खनन से प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित निम्न प्राथमिकता के क्षेत्र में भौतिक अधोसंरचना के लिए 1 करोड़ 50 लाख, सिंचाई विस्तार के लिए 50 लाख, उर्जा और जल विभाजक विकास के लिए 10 लाख, कुल 2 करोड़ 10 लाख रूपए का कार्य का अनुमोदन किया गया। इसके अलावा राज्य शासन द्वारा समय-समय पर स्वीकृत किए गए कार्यो के लिए 1 करोड़ रूपए के कार्यो का अनुमोदन किया गया।



About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के बच्चों से चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निरीक्षण किये

कलेक्टर ने कक्षाओं, छात्रावास कक्ष, शिक्षकों के संयुक्त बैठक व्यवस्था और लाईब्रेरी का भी अवलोकन …