Breaking News

25 दिन बाद भी गुमशुदा बालक डोनेश का कोई सुराग नहीं

 

0 टीचर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि पुलिस अधीक्षक से मिले

0 जिले के पालकों में अपने बच्चे की सुरक्षा को लेकर भय का वातावरण व्याप्त

कवर्धा – आखिर वह बालक कहां गया यह बात पुलिस आज तक सुलझा नही पाई है 3 हप्ते से अधिक समय हो गये है पुलिस आज तक सुराग लगा नही पायी है। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रमेश कुमार चन्द्रवंशी के नेतृत्व में जिला प्रतिनिधिमंडल ने जिला पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर 25 दिन से गुमशुदा बालक डोनेश राणा के मामले को गंभीरता से लेते हुए तलाशी अभियान को गति देने की मांग किया है। चर्चा के दौरान एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने बताया कि गुमशुदा बालक का पिता कुशल राम राणा व्याख्याता पद पर पदस्थ है जो द्वितीय श्रेणी का राजपत्रित पद है। साथ ही गुमशुदा बालक की माॅं भी शासकीय शिक्षिका है। गुमशुदा बालक का पच्चीस दिन से अधिक समय व्यतीत होने के बाद भी आज पर्यन्त तक नहीं मिलने से जिले के अन्य पालकों में भी अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर भय का वातावरण व्याप्त है, जिसे देखते हुए गुमशुदा बालक की तलाशी अभियान को व्यापक रूप से देने की आवश्यकता है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तलाशी अभियान जारी है। ज्ञातव्य हो कि जिले के स-लोहारा थाना अंतर्गत स्थित ग्राम बिडोरा से विगत 26 दिसम्बर को अपरान्ह पांच बजे से डोनेश अपने घर के पास से लापता है। चर्चा के दौरान प्रमुख रूप से एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रमेश कुमार चन्द्रवंशी, आसकरण धुर्वे, केशलाल साहू, राजेश तिवारी, दुर्गा चन्द्रवंशी, देवन धुर्वे, उमेश चन्दवंशी, भूपेन्द्र जाटवर, जयप्रकाश चन्द्रवंशी, शिव धुर्वे, राजकिरण चन्दवंशी, केशो पाली, नरेन्द्र चन्द्रौल, संजय चन्द्रवंशी, दिनेश वर्मा, चन्द्रप्रकाश, संजू वर्मा, संतराम, सुरेश पाटिल, नरेन्द्र चन्द्रवंशी, गेंदराम कुर्रे, डी.पी. चन्द्रवंशी, ओमप्रकाश कुर्रे, प्रकाश पाटिल, एस.के. हल्दकार आदि उपस्थित रहें।

About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर जनमेजय महोबे ने कृषि, विपणन ,उद्यानिकी, सीसीबी नोडल अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर जिले में खाद बीज उपलब्धता/भण्डारण एवं वितरण की समीक्षा की

आबंटन के आधार पर समितियों के माध्यम से किसानों को खाद और बीज का वितरण …