Breaking News

अनंत चतुर्दशी पर हो रहा गणपति बप्पा का विसर्जन, जानें शुभ मुहूर्त और ऐसे दें बधाई

गणेश विसर्जन | 01 सितंबर 2020 देशभर में आज अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi 2020) मनाई जा रही है. आज के दिन विघ्नहर्ता गणेश जी (Lord Ganesha) की पूजा की जाती है और जो लोग 10 दिनों के लिए गणेश प्रतिमा अपने घर पर रखते हैं, वह आज उनका विसर्जन (Visarjan) करते हैं. आज बड़े ही हर्षोल्लास के साथ लोग गणपति बप्पा को अपने घर से विदा करते हैं और साथ ही उनसे यह भी निवेदन करते हैं कि वह अगले वर्ष भी उनके यहां फर से आएं. कहा जाता है ​कि लगातार 10 दिनों तक महाभारत लिखते लिखते गणेश जी के शरीर का तापमान काफी बढ़ गया था, तब वेदव्यास जी ने उनको सरोवर में स्नान कराया था. तब जाकर उनके शरीर का तापमान सामान्य हुआ था. गणेश जी ने जिस दिन सरोवर में स्नान किया था, उस दिन भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि यानी अनंत चतुर्दशी थी. उसके बाद से ही अनंत चतुर्दशी के दिन गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन बहते जल में करने की परंपरा शुरू हो गई.

बप्पा को ऐसे दी जाती है विदाई

बप्पा को विदा करने से पूर्व विधि पूर्वक पूजा की जाती है. विसर्जन करने से पहले भगवान को मोदक सहित उनकी प्रिय चीजों का भोग लगाया जाता है. अगले वर्ष फिर से घर आने की विनती की जाती है. दस दिनों में भूलवश कोई गलती हो गई है तो उसके लिए माफी मांगी जाती है. सुख-समृद्धि और बुद्धि प्रदान करने की प्रार्थना की जाती है. आर्शीवाद स्वरूप रिद्धि और सिद्धि प्रदान कर, ऐसी कामना की जाती है.

गणेश जी का मिलता है आर्शीवाद

गणेश जी की सच्चे मन से सेवा और पूजा करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है. भगवान गणेश बुद्धि के दाता हैं. गणेश जी बहुत जल्द प्रसन्न होने वाले देवता माने जाते हैं. गणेश जी को प्रथम देव का स्थान प्राप्त है. इसलिए किसी भी कार्य को आरंभ करने से पूर्व सर्वप्रथम गणेश जी का स्मरण किया जाता है. इससे शुभ कार्य में आने वाले विघ्न दूर हो जाते हैं.

गणेश विसर्जन विधि

अनंत चतुर्दशी के दिन सुबह स्नान करने के बाद भगवान गणेश की पूजा करें. गणेश विसर्जन से पूर्व गणेश मंत्र और गणेश आरती का पाठ जरूर करें. पूजा स्थल पर स्वास्तिक का चिन्ह बनाएं. इसके बाद शुभ मुहूर्त में गणेश विसर्जन करें.

गणेश विसर्जन के शुभ मुहूर्त

प्रात:काल मुहूर्त- सुबह 09:10 बजे से दोपहर 01:56 बजे तक
गणेश विसर्जन दोपहर का मुहूर्त- दोपहर 03:32 बजे से शाम 05:07 बजे तक
गणेश विसर्जन शाम का मुहूर्त- रात 08:07 बजे से 09:32 बजे तक
गणेश विसर्जन रात्रिकाल मुहूर्त- रात 10:56 बजे से सुबह 03:10 बजे तक है.

इस बार आज अनंत चतुर्दशी के अवसर पर आप भी अपने प्रियजनों को गणपति बप्पा के शुभ संदेश भेजें ताकि उन पर गणेश जी की कृपा बरसे और उनके संकटों का नाश हो. शुभकामना संदेश में आप उनको एसएमएस, इमेज, फोटोज, Facebook और Whatsapp स्टेटस भेज सकते हैं.

अनंत चतुर्दशी 2020 की शुभकामनाएं

-गणपति बप्पा मोरया, मंगलमूर्ति मोरया..
विघ्नहर्ता आपके सभी संकटों को दूर करें और आपको सुख-समृद्धि प्रदान करें.
Happy Anant Chaturdashi 2020

-एक, दो, तीन, चार, गणपति की जय जयकार.
पांच, छः, सात, आठ, गणपति हैं सबके साथ..
अनंत चतुर्दशी 2020 की हार्दिक शुभकामनाएं.

-गणपति का रूप निराला है,
चेहरा कितना भोला भाला है,
जिस पर भी आता है कोई संकट,
उसे इन्हीं ने तो संभाला है.
हैप्पी अनंत चतुर्दशी 2020

-रिद्धि-सिद्धि के तुम हो दाता,
दीन-दुखियों के हो भाग्य विधाता,
आप ही हैं विघ्न विनाशक,
आप ही हैं सबके संकट नाशक.
अनंत चतुर्दशी 2020 की बहुत-बहुत बधाई.

-गं गणपतये नमः
गणपती बाप्पा मोरया,
पुढच्या वर्षी लवकर या…
गणेश जी आपके सभी संकटों को दूर करें, सुख-समृद्धि दें.



 

About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के बच्चों से चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निरीक्षण किये

कलेक्टर ने कक्षाओं, छात्रावास कक्ष, शिक्षकों के संयुक्त बैठक व्यवस्था और लाईब्रेरी का भी अवलोकन …