Breaking News

बाढ़ प्रभावितों को रेस्क्यू आपरेषन कर सुरक्षित निकाला गया

बेमेतरा । 31 अगस्त 2020 तहसील नवागढ़ जिला बेमेतरा अतंर्गत 26 अगस्त एवं 27 अगस्त 2020 को अधिक वर्षा होने के कारण जिला बेमेतरा के अंतर्गत आने वाले शिवनाथ, खारून ,हाफ नदी एवं छुहीया नाला, घोटूनाला में जल स्तर बढ़ने के कारण तहसील नवागढ़ के उप तहसील नांदघाट अंतर्गत आने वाले ग्राम करमसेन, नादघाट, तरपोंगी, काॅपा में जल भराव, मार्ग अवरूद्ध होने से टापू जेसे स्थिति निर्मित हो गई थी। जिसके परिपेक्ष में जिला प्रशासन द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए रेस्क्यू आपरेशन (बचाव अभियान) प्लान किया गया। जिसमे 4 नाव का उपयोग कर कुल 211 व्यक्तियों को सुरक्षित स्थानो में लाया गया। उक्त कार्य कलेक्टर बेमेतरा शिव अनंत तायल के मार्गदर्शन में किया गया जिसमें पुलिस अधीक्षक  द्विव्यांग कुमार पटेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रीता यादव, राज्य आपदा प्रबंध्न के टीम (एसडीआरएफ) की टीम, अनिमामिंज डि.जी. होमगार्ड, के.के. नारंग कार्यपालन अभियंता जलसंसाधन, ज्योति सिंह अनुविभागीय अधिकारी (रा) नवागढ़, सुश्री रेणुका रात्रे तहसीलदार नवागढ़, राहत शाखा के प्रभारी संदीप ठाकुर,  नरपत लाल साहू मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नवागढ़, स्वास्थय विभाग से डाॅ कमलेश जांगडे आदि के सहयोग से बचाव अभियान को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया गया। उक्त अभियान में संसदीय सचिव (छ.ग. शासन) एवं विधायक नवागढ़ गुरूदयाल सिंह बंजारे द्वारा तत्परता से बचाव अभियान में सहयोग करते हुए हितग्राहियो को आवश्यक सुविधा तथा भोजन की व्यवस्था कराया गया।



 

About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के बच्चों से चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निरीक्षण किये

कलेक्टर ने कक्षाओं, छात्रावास कक्ष, शिक्षकों के संयुक्त बैठक व्यवस्था और लाईब्रेरी का भी अवलोकन …