Breaking News

तीन विपत्तिग्रस्त परिवार को 12 लाख रूपए की आर्थिक सहायता मंजूर

कवर्धा । 31 अगस्त 2020। कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने राजस्व पुस्तक परिपत्र छह-चार के तहत तीन विपत्तिग्रस्त परिवारों को 12 लाख रूपये की आर्थिक अनुदार सहायता राशि की स्वीकृति प्रदान की है। इस प्रकरण के तहत विपत्तिग्रस्त परिवारों को चार-चार लाख रूपए दी जाएगी। इसके तहत कवर्धा तहसील के ग्राम नवांगांव निवासी छोटू को ग्राम गुढ़ा में जहरीले सर्प काटने काटने से मृत्यु होने पर विपत्तिग्रस्त   पूर्णिमा को, पंडरिया तहसील के ग्राम केशलीगोडान निवासी दुर्गेश्वरी को मधुमक्खी काटने से उपचार के दौरान मृत्यु होने पर विपत्तिग्रस्त  गोवर्धन टोण्डे एवं ग्राम केशलीगोडान के  रेवाराम को बिच्छु काटने से ईलाज के दौरान होने पर विपत्तिग्रस्त  राजबाई को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। 



 

About newscg9

newscg9

Check Also

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया में गन्ना उत्पादक किसानों को बड़ी राहत,10.43 करोड़ किसानों को गन्ना भुगतान ज़ारी किया गया

कवर्धा, 28 अगस्त 2022। गन्ने की रिकवरी दर में राष्ट्रीय स्तर पर कीर्तिमान बनाने वाली …