Breaking News

कबीरधाम जिलें में आज 31 अगस्त को सोमवार को 7 कोरोना पाजिटिव मिले, उपचार के बाद 6 मरीज ठीक हुए

कवर्धा । 31 अगस्त 2020। कबीरधाम जिलें में आज 31 अगस्त को सोमवार को  07 कोरोना पाजिटिव चिंहाकिंत हुए है, तथा इलाज उपरांत 06 मरीज का डिस्चार्ज हुआ है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस के तिवारी ने बताया कि 31 अगस्त  को कबीरधाम जिले के सभी ब्लाक में व्ही.टी.एम 25, र्टूनॅाट-00 आर.डी एन्टीजेंन-256 सेम्पलिंग किया गया।
 

आज  कोरोना पाजिटिव चिंहाकिंत मरीज का विवरण निम्नानुसार है- विकासखंड कवर्धा के शहरी क्षेत्र से 01 ,ग्रामीण क्षेत्र से 02 तथा विकासखंड पंडरिया से 04, कुल 07 नये धनात्मक मरीज पाया गया जिनका कान्ट्रेट ट्रेसिंग कर कोविड केयर सेन्टर महाराजपुर में भर्ती किया जा रहा है, एवं आस-पास एक्टिव सर्विलेंस किया जा रहा है। जिले में 31. अगस्त तक कुल 20410 सेंपल लिए गये है जिसमें से 19650 की रिर्पोट प्राप्त हुई है। अब तक प्राप्त रिर्पोट में 407 पाजिटिव तथा 19243 निगेटिव पाये गये है। आज तक पाये गये 407 पाजिटिव चिंहाकिंत मरीजों में से 266 मरीजों को इलाज उपरांत डिस्चार्ज किये जा चुके है इस प्रकार अभी की स्थिति में जिले में 139 कोरोना पाजिटिव मरीजों का इलाज जारी है एवं 02 मरीज की मृत्यु हुई है।



 

About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के बच्चों से चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निरीक्षण किये

कलेक्टर ने कक्षाओं, छात्रावास कक्ष, शिक्षकों के संयुक्त बैठक व्यवस्था और लाईब्रेरी का भी अवलोकन …