कंट्रोल रूम भिलाई में पुलिस अधीक्षक दुर्ग ने की शुरुआत
दुर्ग – 11-09-2020 पुलिस अधीक्षक दुर्ग प्रशांत ठाकुर (भापुसे) के द्वारा लगातार जिला दुर्ग में कोरोना संक्रमण का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ जाने एवं कोरोना मरीजो को अच्छी सुविधाएं मिलने के लिए दिए गए दिशा निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर रोहित झा उप पुलिस अधीक्षक क्राइम के विशेष मार्गदर्शन में पुलिस कंट्रोल रूम भिलाई में दिनांक 11-09-2020 से कोविड पॉजिटिव मरीजों के लिए एक पहल की शुरुआत की गई जिसमें कोरोना संक्रमित मरीजों को कॉल कर के संपर्क कर उनसे बात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली जा रही है। साथ ही शासन प्रशासन द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देश के बारे में भी अवगत कराया जा रहा है। एवं उनको किसी प्रकार की तकलीफ तो नहीं है यह जानकारी भी ली जा रही है। जोक कोविड मरीज होम आइसोलेशन पर है इनको घर पर ही रहने का सलाह देकर मास्क के उपयोग के बारे में एवं गर्म पानी काढ़ा पीने के साथ-साथ होम आइसोलेशन के नियमों के बारे में भी अवगत कराया जा रहा है। कंट्रोल रूम से कॉल करके कोविड मरीजो से बातचीत कर उनका हालचाल जानकर उनके स्वास्थ्य में भी सुधार की जानकारी ली जा रही है। पहले दिन करीब 100 कोविड मरीजों की जानकारी लेकर उनकी अद्यतन स्थिति से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।