मामला कवर्धा के समीप ग्राम सैगोना का है
कवर्धा, 08 मार्च 2022। कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा के निर्देश पर कवर्धा एसडीएम एवं तहसीलदार की टीम ने आज कवर्धा के समीप ग्राम सैगोना में अतिक्रमणकर्ताओं से शासकीय भूमि को मुक्त कराया साथ ही शासकीय भूमि में अवैध तरीके से निर्माण हो रहे व्यवसायिक परिसर को भी अतिक्रमण से मुक्त कराया गया।
कवर्धा तहसीलदार मनीष वर्मा ने बताया कि कवर्धा के समीप ग्राम सैगोना पटवारी हल्का नंबर 2 रानि मंडल कवर्धा ग्राम पंचायत सैगोना में शासकीय भूमि खसरा नंबर 87 रकबा 2 एकड़ 11 डिसमिल में ग्राम मजगाव के सुखदेव पिता रूकथान सुखराम पिता रूकथन के द्वारा नीव लेबल से लगभग 4 फीट ऊपर 4 कॉम्प्लेक्स, नंदू पिता कुंवर सिंह, चंदू पिता कुमार सिंह, राम कुमार पिता डेरहा के द्वारा 6 कॉम्प्लेक्स छत लेवल बनाकर अतिक्रमण किया गया था। उन्होने बताया कि आनंद पिता मायाराम के द्वारा 6 कॉलम का नीव खोदकर अतिक्रमण किया गया था। भागबली पिता प्यारे, नरेश पिता साहेब, धनेश पिता बेदूराम, पवन पिता पंचराम, रतन पिता परदेसी के द्वारा ठेला रखकर अतिक्रमण किया गया था। उसे ग्राम पंचायत द्वारा 25 फरवरी को नोटिस जारी किया गया था। उसके बावजूद भी अतिक्रमणकर्ताओं के द्वारा कब्जा नहीं हटाया गया था एवं निर्माण कार्य जारी रखा गया था। पंचायत से ज्ञापन प्राप्त होने पर अतिक्रमण को तहसीलदार के द्वारा पुलिस बल के सहयोग से सभी बने हुए 8 कॉम्प्लेक्स को श्रब्ठ के द्वारा हटाया गया। कार्यवाही के दौरान सरपंच सुनीता साहू, पंचगण, हल्का पटवारी, कोटवार, पुलिस बल के जवान उपस्थित थे।