Breaking News

कबीरधाम जिला आबकारी विभाग द्वारा एन. डी. पी.एस. एक्ट के तहत कार्यवाही

जिला कबीरधाम मे अवैध गांजा के विरुद्ध कार्रवाई

1.कुल कायम प्रकरण -01
2.जप्त सामग्री– 5 किलो गांजा तथा एक दुपहिया वाहन Tvs star city plus वाहन नं CG09 JC 3699
3. आरोपी का नाम एवम पता – विकास उर्फ लक्की चंद्रवंशी पिता सुमन चंद्रवंशी उम्र -18 वर्ष जाति कुर्मी ग्राम माेहतराकला हा .मु .प्रतापपुर तिराहा थाना- पाण्डातराई वृत्त – पंडरिया जिला कबीरधाम
4.कुल (1) गैर जमानती प्रकरण धारा-20(ब)।। B NDPS act

सचिव सह आबकारी आयुक्त निरंजन दास एवं प्रबंध संचालक ए. पी.त्रिपाठी सर के द्वारा दिए गए निर्देशों के तारतम्य मे कलेक्टर कबीरधाम  रमेश कुमार शर्मा एवं उपायुक्त आबकारी एस एल पवार के निर्देशानुसार व  यदुनंदन राठौर सहायक आयुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता दुर्ग, जिला आबकारी अधिकारी जी पी एस दर्दी के मार्गदर्शन में आज दिनांक 06-03-2022 समय 10:15 बजे (AM)को जिला-कबीरधाम (छ.ग.) में अवैध गांजा के विरुद्ध कार्यवाही की गई ।

दिनाँक 06/03/2022 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी की ग्राम माेहगांव से कुण्डा मार्ग पर एक व्यक्ति द्वारा अवैध गांजा का परिवहन किया जा रहा है।प्रतापपुर के तिराहा में तत्काल नाका लगाकर कारवाई करने पर आराेपी विकास उर्फ लक्की चंद्रवंशी के पास से 5 किलो गांजा बरामद किया गया।

वृत्त पंडरिया के ग्राम प्रतापपुर में अवैध रूप से 5 kg गांजा

जब्त कर NDPS act की धारा 20(ब)।।B का प्रकरण कायम किया गया।

उक्त कार्यवाही में वृत्त पंडरिया प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक नागेश राज श्रीवास्तव , योगेश सोनी, मुख्य आरक्षक जनक राम जगत, जयसिंह मरकाम , आबकारी आरक्षक अमर पिल्ले ,नगर सैनिक संजीव वर्मा व वाहन चालक डायमंड साहू का महत्वपूर्ण योगदान रहा।



About newscg9

newscg9

Check Also

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया में गन्ना उत्पादक किसानों को बड़ी राहत,10.43 करोड़ किसानों को गन्ना भुगतान ज़ारी किया गया

कवर्धा, 28 अगस्त 2022। गन्ने की रिकवरी दर में राष्ट्रीय स्तर पर कीर्तिमान बनाने वाली …

Leave a Reply

Your email address will not be published.