कवर्धा, जिला दवा विक्रेता संघ कवर्धा के संयुक्त तत्वावधान में नशामुक्ति अभियान का बहुत ही शानदार तरीके से शुभारम्भ किया गया। जिसका शुभारम्भ एडिशनल एसपी मनीषा ठाकुर रावटे एवं थाना प्रभारी कपिल देव चंद्रा एवं टीम और दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष अनिल दानी , सचिव अमित बरडीया, कोषाध्यक्ष डेविड खत्री एवं संघ के सदस्यों ने कवर्धा के सभी मेडिकल मे जाकर ‘निजात कार्यक्रम’ का striker एवं बेनर लगाकर दवा का दुरुपयोग ना हो इसकी प्रेरणा दी गई और लोगों को नशा ना करने के लिए अपील की गई. हम सभी मिलकर नशामुक्त कबीरधाम बनाने का प्रयास करें |