कवर्धा, 22 जनवरी 2022। संदीप कुमार अग्रवाल ने आज 22 जनवरी को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कबीरधाम का पदभार ग्रहण किया । संदीप कुमार अग्रवाल इसके पूर्व जिला पंचायत गरियाबंद में मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे थे। पदभार ग्रहण करते हुए संदीप कुमार अग्रवाल ने कहा कि शासकीय योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करना लक्ष्य है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित महात्मा गांधी नरेगा योजना, सुराजी गांव योजना के घटक (नरवा, गरवा, घुरवा एवं बाड़ी), राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एवं अन्य विभागीय योजनाओं के द्वारा कबीरधाम जिले की उपलब्धियों को राज्य स्तर पर बेहतर बनाए रखने का प्रयास किया जाएगा। पदभार ग्रहण करने के उपरांत नवनियुक्त सीईओ जिला पंचायत ने कार्यालय के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का परिचय प्राप्त करते हुए उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। संदीप कुमार अग्रवाल राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी है। सीईओ जिला पंचायत होने के पूर्व इनके द्वारा रायपुर एसडीएम के साथ-साथ विभिन्न स्थानों पर सेवाएं दिये है।