02 आरोपी व 40 पौवा शराब जप्त।
कबीरधाम । 06 अक्टूबर 2020 पुलिस अधीक्षक के.एल. ध्रुव. के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय बी.आर. मंडावी के मार्गदर्शन में लगातार कबीरधाम पुलिस द्वारा अवैध शराब गांजा के आरोपियों का पता तलाश कर उनके खिलाफ विधिवत कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में दिनांक 06/10/20 को थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश यादव के द्वारा जुर्म जरायम पतासाजी हेतु थाना कोतवाली से पुलिस टीम टाउन, देहात रवाना किया गया था, कि जरिए मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम मजगांव में मोहन यादव पिता गंगू यादव उम्र 32 वर्ष साकिन मजगांव के द्वारा अपने मकान के सामने अवैध धन अर्जित करने हेतु अवैध रूप से शराब रखा है कि सूचना पर मौके पर जाकर विधिवत कार्यवाही कर आरोपी मोहन यादव के पास से एक प्लास्टिक कि थैली से 20 पौवा देसी प्लेन शराब जप्त किया गया है, तथा जूनवानी रोड नया बस स्टैंड के पास जाकर रेट कारवाही कर कृपाल निर्मलकर पिता गुनी राम निर्मलकर उम्र 42 वर्ष साकिन सोहागपुर चौकी चारभाटा के पास से एक थैले में 20 पौवा देसी प्लेन शराब जप्त किया गया है, आरोपी का कृत धारा 34(1)क आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अपराध क्रमांक 535/ 2020 एवं 536/2020 पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया है। इस कार्य में प्रधान आरक्षक 324 राज कुमार चंद्रवंशी, प्रधान आरक्षक 245 वीरेंद्र प्रताप सिंह, आरक्षक 337 राजेश्वर कोसरिया, आरक्षक 176 लक्ष्मीकांत तिवारी, सैनिक 134 देवेंद्र चंद्रवंशी सैनिक 138 का सराहनीय योगदान रहा।