Breaking News

कलवर्ट निर्माण हेतु वार्ड क्र. 05 में हुआ भूमि पूजन:- सावित्री रामचरण साहू

बोड़ला:- नगर पंचायत बोड़ला अंतर्गत वार्ड क्र. 05 में 1.5 लाख की लागत से कलवर्ट निर्माण हेतु भूमिपूजन नगर पंचायत अध्यक्ष  सावित्री रामचरण साहू जी के कर कमलों से सम्पन्न हुआ ।

वार्डवासियों की समस्याओं को देखते हुए वार्ड पार्षद अर्जुन पटेल ने अपने पार्षद निधि से इस विकास कार्य हेतु राशि प्रदान की है । कलवर्ट के बन जाने के बाद आवागमन की सुविधा का लाभ आमजनता को मिलेगा । भूमिपूजन के शुभ अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि रामचरण साहू जी, वार्ड पार्षद अर्जुन पटेल जी, राहुल सिंग समेत वार्ड वासी उपस्थित थे । कलवर्ट की सौगात पाकर वार्डवासी ने नगर पंचायत अध्यक्ष एवं पार्षद को एवं वार्डवासियों में हर्ष का मौहोल है ।

उक्त अवसर पर पार्टी के कार्यकर्तागण उपस्थित थे ।



 

About newscg9

newscg9

Check Also

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया में गन्ना उत्पादक किसानों को बड़ी राहत,10.43 करोड़ किसानों को गन्ना भुगतान ज़ारी किया गया

कवर्धा, 28 अगस्त 2022। गन्ने की रिकवरी दर में राष्ट्रीय स्तर पर कीर्तिमान बनाने वाली …

Leave a Reply

Your email address will not be published.