Breaking News

कवर्धा सिख समाज के द्वारा श्री गुरु गोविंद सिंह की 356 जयंती पर नगर में निकाली प्रभात फेरी

प्रभात फेरी दिनांक 02-01-2022 से 09-01-2022, 8 दिन तक नगर मे निकाली जाएगी 

कवर्धा, श्री गुरु गोविंद सिंह की 356 जयंती के उपलक्ष्य में नगर में प्रभात फेरी सिख समाज की तरफ से रोज सुबह निकाली जाती है जिसमे गुरुबानी और सिमरन कर गुरु साहेब को याद किया जाता है कॅरोना के देखते हुये प्रबंधक कमेटी ने संगत से कोविड के गाइडलाइंस का पालन करने की विनती की है |

उक्त प्रभात फेरी में महिला, पुरुष, बच्चे सभी समाज प्रमुख उपस्थिति थे |



About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के बच्चों से चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निरीक्षण किये

कलेक्टर ने कक्षाओं, छात्रावास कक्ष, शिक्षकों के संयुक्त बैठक व्यवस्था और लाईब्रेरी का भी अवलोकन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *