Breaking News

वीडियो वायरल करने के नाम पर मोटी रकम का मांग करने वाले 02 आरोपी को सिटी कोतवाली पुलिस ने धर दबोचा।

थाना सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कपिल चंद्रा के कुशल नेतृत्व मे कोतवाली टीम एवं साइबर सेल टीम का सराहनीय योगदान रहा।

पीड़िता से 50000/ रुपये की कर रहे थे मांग।

पुलिस की सूझबूझ से आरोपी सलाखों के भीतर।

कबीरधाम, पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के द्वारा जिले के समस्त पुलिस के राजपत्रित अधिकारी एवं थाना चौकी प्रभारियों को महिलाओं एवं बालक बालिकाओं के अधिकारों के विषय में आवश्यक जानकारी देकर जागरूक करने निर्देशित किया गया है, साथ ही यदि किसी प्रकार की घटना घटित हो तो बेझिझक होकर थाने आकर सूचना देने कहा गया है, ताकि आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जा सके। इसी तारतम्य में प्रार्थीया द्वारा थाना आकर लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि मेरे पहचान के प्रमोद सिंह के मोबाईल जिसमें मैं विडियों कालिंग एवं काल कर बातचीत करती थी। प्रमोद सिंह द्वारा मेरे विडियों काल को रिकार्ड कर कुबेर रजक उर्फ रवि को भेज दिया था, जो मुझे मेरे काल रिकार्ड को लोगों में फैलाकर वायरल कर दूंगा विडियों को वायरल नहीं करना है, तो 50000/ रूपये दो कहकर लगातार दिनांक- 11/12/2021 से 21/12/2021 तक काल कर ब्लैकमेल कर धमकी प्रमोद सिंह एवं कुबेर रजक द्वारा मेरे विड़ियों को वायरल करने की बात कहकर मुझे ब्लैकमेर कर रहे थे जिसकी सुचना अपने परिवार वालों को देकर थाना सिटी कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया। जिस पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामला महिला संबंधी होने से तत्काल जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों को थाना प्रभारी द्वारा अवगत कराया गया। जिस पर कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ.लाल उमेद सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे तथा उप पुलिस अधीक्षक अजाक  बी.आर. मंडावी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक कपिल चंद्रा के कुशल नेतृत्व में विवेचना दौरान घटना स्थल का निरीक्षण कर नजरी नक्शा तैयार कर प्रार्थीया का कथन लेख किया गया । प्रार्थीया के कथन में आरोपी का कृत्य धारा- 384, 34 भा.द.वि. 67 आई.टी. एक्ट. का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी कुबेर रजक को राजनांगांव से तलब किया एवं प्रमोद सिंह का भलपहरी से लेकर थाना लाये एवं मोबाईल में कुबेर रजक के मोबाईल में अश्लील विडियों का होना पाया गया। पुछताछ में प्रमोद सिंह द्वारा विडियों को कुबेर रजक के मोबाईल में भेजना बताया व कुबेर रजक द्वारा प्रार्थीया को फोन कर 50000/रूपये की मांग करना बताया है। आरोपीयों से घटना में प्रयुक्त मोबाईल को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। मामला में आरोपीयों को आज दिनांक 22.12.2021 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जुडिशल रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्री कपिल चंद्रा के कुशल नेतृत्व में थाना सिटी कोतवाली टीम एवं साइबर सेल टीम का सराहनीय योगदान रहा।



About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना में छत्तीसगढ़ प्रदेश का सबसे बड़ा और पहला एथनॉल प्लांट के कार्यो का निरीक्षण किया

कलेक्टर महोबे ने कृषि पर अधारित इथेनाल प्लांट के निर्माण कार्यो में और तेजी लाने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *