Breaking News

पुलिस अधीक्षक डॉ लालउमेद सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  मनीषा ठाकुर रावटे के निर्देशन में

सामुदायिक पुलिसिंग के तहत क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन बोडला थाना से 10 किलोमीटर खड़ौदा खुर्द जंगल

कुल 20 टीमों ने भाग लिया मैन आफ द मैच बने हुए खिलाडी को हेलमेट प्रदाय किया गया

कवर्धा, पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस श्री मति अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे के निर्देशन में उप पुलिस अधीक्षक अजीत ओगर एवं पुलिस अनुभागीय अधिकारी जगदीश उइके, थाना प्रभारी बोड़ला रमाकांत तिवारी के नेतृत्व में सामूदायिक पुलिसिंग के तहत कबीरधाम पुलिस एवं समस्त ग्रामवासी खड़ौदा खुर्द के संयुक्त तत्वधान में ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 15 -12- 21 से 22- 12 -2021 तक किया गया उक्त आयोजन में लगभग 25 टीमों ने भाग लेकर अच्छा प्रदर्शन किया गया! प्रदर्शन आधार पर विजेता टीमों को उपस्थित मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक श्रीमान डॉ लाल उमेद सिंह द्वारा

प्रथम स्थान, खड़ौदाखुर्द 5000₹, द्वितीय स्थान पुलिस टीम कबीरधाम प्राप्त करने वाले टीमों को शील्ड मोमेंटो एवं एवं नगद राशि से सम्मानित किया गया तथा मैन ऑफ द सीरीज रहे खिलाड़ि को यातायात जागरूक करने हेतु हेलमेट प्रदान किया गया !

कबीरधाम पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार खेल आयोजन कराया जा रहा है ताकि हम और आपस मिलाकर अपराध एवं नक्सलवाद रोकने के लिए सफल हो !इस अवसर मान डॉक्टर लाल उमेद सिंह पुलिस अधीक्षक कबीरधाम, उपपुलिस अधीक्षक नक्सल (ऑपरेशन ) अजीत कुमार ओगर , थाना प्रभारी बोडला  रमाकांत तिवारी, थाना प्रभारी चिल्फी ब्रिजेश सिन्हा,जनपद सदस्य प्रतिनिधि कांशीराम ऊइके, भुनेश्वर टेकाम सरपंच , ग्राम पटेल  सुरुराम टेकाम, डोगहारा साहू, झाऊसिंह मरावी, पठारी साहू, रामेश्वरदास बाल्को (प्रशिक्षण सिलाई मशीन) वेदांता इस्किल स्कूल, मैनेजमेंट करने वाले नैनो सिंह धुर्वे, नरेश धुर्वे, रमेश धुर्वे, मोहन मेरावी, परस साहू



 

About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना में छत्तीसगढ़ प्रदेश का सबसे बड़ा और पहला एथनॉल प्लांट के कार्यो का निरीक्षण किया

कलेक्टर महोबे ने कृषि पर अधारित इथेनाल प्लांट के निर्माण कार्यो में और तेजी लाने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *