Breaking News

कबीरधाम पुलिस एवं ग्रामवासी सिंगपुर के संयुक्त तत्वधान में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ

 यह कार्यक्रम दिनाँक 25.12.2020 से 27.12.20 तक कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ

कवर्धा ।  पंडरिया जिला पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा के निर्देशानुसार उपपुलिस अधीक्षक अनिल सोनी एवं पुलिस अनुभाग अधिकारी पंडरिया नरेंद्र बेंताल के निर्देशन में थाना प्रभारी सुमित नेताम के नेतृत्व में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत कबीरधाम पुलिस एवं ग्रामवासी सिंगपुर संयुक्त तत्वधान में दिनांक 25 -12 2020से 27 -122020 तक कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ उक्त आयोजन में लगभग 32 टीमों ने भाग लेकर अच्छा प्रदर्शन किया प्रदर्शन के आधार पर प्रथम स्थान- बिलासपुर, द्वितीय स्थान -सिंगपुर, तृतीय स्थान -सरसेत, स्थान किया गया पुलिस विभाग द्वारा सिविल मोमेंटो ए वन मैन ऑफ द सुरूप हेलमेट प्रदान किया गया साथ में मार्क्स एवं सैनिटाइजर भी वितरण किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अनुभाग पंडरिया श्रीमान नरेंद्र बेताल ने कहा इस प्रकार के आयोजन हमारे जिला पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में पूरे जिले में किया जा रहा हैहम चाहते हैं कि हम जनता जुड़कर सहयोग कर क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बना रहे यातायात का पालन करें क्षेत्र में किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो पुलिस को सूचना दें सुरक्षित रही है
इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि पंडरिया के न मनीष शर्मा सरपंच झगरा सिंह मरकाम के अतिरिक्त आसपास से हुए आए सरपंच जनप्रतिनिधि खिलाड़ी बंधु एवं ग्राम वासी उपस्थित थे

About newscg9

newscg9

Check Also

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया में गन्ना उत्पादक किसानों को बड़ी राहत,10.43 करोड़ किसानों को गन्ना भुगतान ज़ारी किया गया

कवर्धा, 28 अगस्त 2022। गन्ने की रिकवरी दर में राष्ट्रीय स्तर पर कीर्तिमान बनाने वाली …