Breaking News

पंडरिया मे रेलवे संघर्ष समिति की बैठक संपन्न हुई

रेलवे संघर्ष समिति के सदस्यों के द्वारा जल्द ही मुख्यमंत्री से करेगे मुलाकात

पंडरिया– रेलवे संघर्ष समिति, पंडरिया की बैठक रविवार शाम नगर में हुई।जिसमें रेलवे रूट परिवर्तन के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में वर्तमान कांग्रेस सरकार के रुख पर विस्तारपूर्वक विचार विमर्श हुआ। ज्ञात हो कि भाजपा सरकार के समय कांग्रेस द्वारा रेलवे संघर्ष समिति के मांगों को समर्थन किया गया था। सरकार के मुखिया भूपेश बघेल ने जहां इस मामले को विधानसभा मे उठाया था, वहीं जिले के मंत्री मो. अकबर व टी एस सिंहदेव ने समिति के मांगों को जायज ठहराया था। वर्तमान पंडरिया विधायक ममता चन्द्राकर ने पंडरिया धरनास्थल पर अपना समर्थन दिया था। किंतु सरकार गठन होने के बाद समिति के मांगो के प्रति शिथिलता बरती जा रही है। दो वर्ष बाद भी कांग्रेस सरकार द्वारा रेलरूट परिवर्तन के संबंध में कोई कार्यवाही नहीं किया गया है।केंद्र सरकार को इस संबंध में एक भी पत्र नहीं लिखा गया है, तथा रेलरूट परिवर्तन की दिशा में कोई कार्यवाही भी नहीं की गयी है। जिस पर बैठक में सदस्यों ने आक्रोश व्यक्त किया।

सीएम से मिलेंगे –  बैठक में यह निर्णय लिया गया, कि जल्द ही स्थानीय विधायक ममता चन्द्राकर के साथ सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात कर चुनाव पूर्व किये गए वादे का स्मरण कराया जाएगा, समिति में यह भी निर्णय लिया गया कि जल्द ही समिति के मांगों पर कार्यवाही नहीं होने पर आंदोलन भी किया जाएगा।बैठक में समिति के अध्यक्ष आशीष जैन, निर्मलसिंह सलूजा, शिवसहाय गुप्ता, मोहन राजपूत, नवीन जायसवाल, नरेंद्र तिवारी, तामस्कर तिवारी, पालन सिंह, नीरज सलूजा, सूर्या ठाकुर, रामकुमार यादव, हिमांशु ठाकुर, सहित अनेक लोग उपस्थित थे।



 

About newscg9

newscg9

Check Also

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया में गन्ना उत्पादक किसानों को बड़ी राहत,10.43 करोड़ किसानों को गन्ना भुगतान ज़ारी किया गया

कवर्धा, 28 अगस्त 2022। गन्ने की रिकवरी दर में राष्ट्रीय स्तर पर कीर्तिमान बनाने वाली …