Breaking News

बैगा बहुल ग्राम के निवासी मिले मंत्री मो. अकबर से

सामुदायिक-आंगनबाड़ी भवन व सांस्कृतिक मंच निर्माण की मांग

कवर्धा, 22 दिसम्बर  2021। ग्राम मुड़घुसरी प्लाट (पारा बजरिया) में विकास कार्यों की स्वीकृति की मांग को लेकर ग्रामवासियों के एक दल ने  कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के विधायक व प्रदेश के कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर से 21 दिसम्बर को उनके राजधानी स्थित निवास कार्यालय में भेंट की। ग्रामवासियों ने अब तक उनकी समस्याएं दूर करने के लिए मंत्री का आभार भी जताया।

ग्राम मुड़घुसरी प्लाट के ग्रामवासियों ने कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर से भेंट के दौरान ग्राम में सामुदायिक भवन निर्माण, नवीन आंगनबाड़ी भवन निर्माण, सांस्कृतिक मंच निर्माण, आम निस्तारी हेतु तालाब में बोर खनन, ग्राम में पक्की सड़क निर्माण, सी.सी. रोड निर्माण के लिए लिखित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने वालों में ग्राम पटेल सुकलु बैगा, हिरउ बैगा, फगनु मेरावी, मोहतू पंच, फुलसिंह, शिवकुमार, बजयू बैगा, नचकार बैगा, सोनार बैगा, नोहर सिंह बैगा, जयसिंह बैगा, सुरजीत बैगा, नजरू बैगा, जयराम बैगा, मंतराम बैगा, मोहबती बाई, जैयमौतीन बाई, हिरू सिंह बैगा, अमरलाल बैगा, मदन सिंह बैगा, जोन्हु बैगा।

ग्रामवासियों के साथ कैबिनेट मंत्री मिलने आए ग्राम पटेल सुकलु बैगा ने बताया कि ग्रामवासियों की मांगों को मंत्री अकबर ने ध्यान पूर्वक सुना तथा निर्माण संबंधी विकास कार्यों को शीघ्र कराने का भरोसा दिलाया। ग्राम पटेल सुकलु बैगा ने यह भी बताया कि कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर उनकी समस्याओं का सदैव निराकरण करते आए है। उनकी कार्यशैली के कारण समस्त ग्रामवासी उन पर प्रारंभ से ही विश्वास जताते है।



About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना में छत्तीसगढ़ प्रदेश का सबसे बड़ा और पहला एथनॉल प्लांट के कार्यो का निरीक्षण किया

कलेक्टर महोबे ने कृषि पर अधारित इथेनाल प्लांट के निर्माण कार्यो में और तेजी लाने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *