Breaking News

कैबिनेट मंत्री के मार्गदर्शन में नपा अध्यक्ष ऋषि शर्मा ने किया डॉक्टरों का सम्मान

डॉक्टर्स डे पर जिले के निजी व शासकीय चिकित्सकों को किया धन्यवाद।

जिला कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा की विशेष उपस्थिति में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम।

कवर्धा। चिकित्सक दिवस के अवसर पर आज शहर के वीरसावरकर भवन में नगर पालिका की ओर से चिकित्सकों के सम्मान का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम को कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर द्वारा अपने संदेश में चिकित्सको के योगदान पर धन्यवाद एवम शुभकामनाएं भी प्रेषित की है।

आज कार्यक्रम के उद्देश्यों को विस्तार से बताते हुए नपा अध्यक्ष ऋषि शर्मा ने कहा कि कवर्धा-वन, परिवहन पर्यावरण एवं आवास मंत्री व कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर के निर्देश पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने बताया कि निजी व शासकीय कुल 60 डाॅक्टरों का सम्मान इस अवसर पर किया गया। शर्मा ने कहा कि समाज में चिकित्सकों का योगदान अतुलनीय है हर समय, हर जगह इनके द्वारा कुशलता पूर्वक अपने कार्यो का निर्वहन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि माननीय मंत्री जी द्वारा हमेशा जिले की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के लिए हर सम्भव योगदान दिया जा रहा है। स्वास्थ्य व्यवस्थाओं, संसाधनों व स्टाफ के लिए निःसन्देह काफी बेहतर सुधार किए गए हैं। उन्होंने कोविड काल में चिकित्सकों के योगदान की सराहना करते हुए धन्यवाद भी ज्ञापित किया।

जिला कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने अपने सम्बोधन की शुरुआत में डॉ विपिन चन्द्र रॉय को याद किया। उन्होंने कहा कि अपनी बातें शुरू करने से पहले सर्वप्रथम डॉक्टर्स डे की आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूँ। आज का डे भारत के सर्वोच्च सम्मानों में शुमार भारत रत्न से सम्मानित महान चिकित्सक व पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री रह चुके, स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी डॉ विधानचंद्र रॉय के जयंती और पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में मनाया जाता। उनके कार्यों के सम्बंध में यह कहा जाता है कि वे चिकित्सा को व्यवसाय नही बल्कि सेवा मानते थे, अपने इसी भाव के चलते इंग्लैंड से चिकित्सा की पढ़ाई पुरी करके स्वदेश लौटने के बाद निजी चिकित्सालय से लोगों की सेवाएं करने लगे।
कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि हमें ऐसे महान डॉक्टर से काफी कुछ सीखना चाहिए। चिकित्सकों की महत्ता के बारे में वैसे मुझे बहुत अधिक कहने की आवश्यकता तो नही लेकिन एक बात अवश्य कहूंगा कि जीवन देने का काम कुदरत करती है लेकिन उसकी सुरक्षा चिकित्सकों द्वारा की जाती है,शायद इसलिए चिकित्सकों को भगवान दर्जा दिया जाता है।

आज के कार्यक्रम में सीएमएचओ डॉ शैलेन्द्र कुमार मण्डल, जिले के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ के के श्रीवास्तव , आई एम ए के जिलाध्यक्ष डॉ के पी जांगड़े, डॉ बिसेन , नपा उपाध्यक्ष जमील खान, जिला पंचायत सदस्य तुकाराम चन्द्रवंशी व बड़ी संख्या में चिकित्सक गण उपस्थित रहे।



About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के बच्चों से चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निरीक्षण किये

कलेक्टर ने कक्षाओं, छात्रावास कक्ष, शिक्षकों के संयुक्त बैठक व्यवस्था और लाईब्रेरी का भी अवलोकन …