Breaking News

पंडरिया पुलिस ने कराया मानसिक रोगी का ईलाज

ईलाज के अभाव में भटकता रहा 10-12 वर्षो तक जिसकी पंडरिया पुलिस ने ली सुध।

पंडरिया थाना प्रभारी मुकेश यादव की हो रही वाहवाही।

मानसिक रोगी नारायण साकत पिता जोहन साकत उम्र 28 वर्ष ग्राम दलपीकला थाना पण्डरिया जिला

कबीरधाम छग जो विगत 10-12 वर्षो से विक्षिप्त था, उनके परिजन अर्थिक तंगी के चलते उपचार नहीं करा पा रहे थे, कि थाना पण्डरिया पुलिस को पता चने पर थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश यादव के द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारी को इस संबंध में अवगत कराकर वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशनुसार उक्त मानसिक रोगी को उपचार हेतु नियमानुसार डाक्टरी परीक्षण कराकर माननीय मजिस्ट्रेट महोदय के समक्ष पेश कर माननीय मजिस्ट्रेट महोदय के आदेशानुसार दिनांक 02-07-21 को शासकीय पुलिस वाहन से ले जाकर राज्य मानसिक स्वास्थ्य चिकित्सालय सेंदरी बिलासपुर में ईलाज हेतु भर्ती कराया गया है। जहां उक्त विक्षिप्त व्यक्ति का उपचार चल रहा है।



 

About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर ने विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा छात्रावास के बच्चों से चर्चा कर पढ़ाई और भोजन व्यवस्था की ली जानकारी एवं स्वामी आत्मानंद स्कूल का किया निरीक्षण

कलेक्टर जनमेजय महोबे ने लैब, ऑडिटोरियम, आईटी रूम, लाइब्रेरी, क्लासरूम, खेल मैदान, शौचालय की गुणवत्ता …