Breaking News

बेसहारा बुजुर्ग दंपत्ति का सहारा बनी सहसपुर लोहारा पुलिस, सामुदायिक पुलिसिग के तहत बुजुर्ग दंपत्ति को दिलाया रोजगार

थाना सहसपुर लोहारा के अभियान संम्बल के तहत अभिनव पहल

कवर्धा । पुलिस अधीक्षक कबीरधाम शलभ सिन्हा के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ अधिकारियो के दिशा निर्देश पर सामुदायिक पुलिसिग के तहत सम्बल अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत थाना क्षेत्र मे निवासरत बुजुर्ग दंपत्ति मेहताब खान पिता ताज खान उम्र 70 साल एवं उसकी पत्नी गाजीया बेग पति मेहताब खान उम्र 65 साल का अन्य कोई सहारा नही होने से फुटपाथ पर रहकर जीवन यापन करने को मजबुर थे केवल व़ध्दा पेशन के सहारे गुजरबसर चल रहा था बुढापे एवं शारिरिक कमजोरी के कारण मजदुरी करने मे असमर्थ है, तथा अपने स्वाभिमान और जमीर के कारण किसी के सामने हाथ भी नही फैला सकते थे, यह बात थाना स0लोहारा के संज्ञान मे आने पर थाना स्टाप द्वारा मानवता का परिचय देते हुए बुजुर्ग दंपत्ति का सहारा बनकर सामने आये और बुजुर्ग दंपत्ति को रोजगार दिलाने एवं उसके स्वाभिमान का भी रक्षा करते हुए वेट मशीन देकर थाना के सामने छाया और बेठने की व्यवस्था कराकर बुजुर्ग दंपत्ति को वेट मशीन के माध्यम से आने जाने वाले राहगीरो एवं आम जन से सहयोग के रूप मे उनका मशीन से तौल कराकर 05 रूपये सहायता राशि देने की व्यवस्था करायी गयी, जिससे बुजुर्ग दंपत्ति को जीवनकोपार्जन मे सहायता मिल सके और स्वाभिमान के साथ अपना जीवन यापन कर सके।



About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के बच्चों से चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निरीक्षण किये

कलेक्टर ने कक्षाओं, छात्रावास कक्ष, शिक्षकों के संयुक्त बैठक व्यवस्था और लाईब्रेरी का भी अवलोकन …