Breaking News

भारत में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने का एकमात्र तरीका Full lockdown : राहुल गांधी

नई दिल्ली, एएनआइ। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार को रोकने का एकमात्र तरीका फुल लाकडाउन है। हालांकि, इसके साथ ही उन्होंने सरकार से कम आय वाले लोगों के लिए योजना के तहत आर्थिक सहयोग की भी बात उठाई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को COVID-19 मौतों में वृद्धि पर केंद्र सरकार की खिंचाई की और कहा कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए पूर्ण लॉकडाउन एकमात्र तरीका है। उन्होंने आगे आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की निष्क्रियता के कारण कई निर्दोष लोग मर रहे हैं।

कांग्रेस नेता  राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि भारत सरकार यह समझ नहीं पा रही है। कोरोना के प्रसार को रोकने का एकमात्र तरीका पूर्ण लॉकडाउन है। कमजोर वर्गों के लिए NYAY के संरक्षण के साथ। भारत सरकार की निष्क्रियता कई निर्दोष लोगों की जान ले रही है।

राहुल गांधी इससे पहले भी कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए केंद्र सरकार को अपने सुझाव देते आए हैं। राहुल गांधी का ट्वीट ऐसे समय आया है जब देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2 करोड़ के पार पहुंच गई है।



 

 

About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के बच्चों से चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निरीक्षण किये

कलेक्टर ने कक्षाओं, छात्रावास कक्ष, शिक्षकों के संयुक्त बैठक व्यवस्था और लाईब्रेरी का भी अवलोकन …