Breaking News

छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट यूनियन पत्रकार सम्मेलन व दीपावली मिलन समारोह चिल्फिघाटी में सम्पन्न

 कवर्धा -छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट यूनियन प्रदेश अध्यक्ष   ईश्वर दुबे के मार्गदर्शन में जिला अध्यक्ष भुवन पटेल के नेतृत्व में बोड़ला विकासखंड के वनाचल ग्राम पंचायत चिल्फिघाटी में संभागीय पत्रकार सम्मेलन एवं दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि   संतोष पाण्डेय सासंद राजनांदगांव लोकसभा , अध्यक्षता   ईश्वर दुबे जी प्रदेशाध्यक्ष छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट यूनियन , विशिष्ट अतिथि नवीन अग्रवाल प्रांतीय उपाध्यक्ष राजनांदगांव , गौरीशंकर सिंह संभागीय अध्यक्ष छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट यूनियन , लेखु बाबा योग प्रचारक एव अन्य अतिथियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजनांदगांव लोकसभा के सांसद व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संतोष पाण्डेय ने कहा कि देश आज महामारी कोविड 19 के प्रकोप में जूझ रहा है लोग इससे डरे हुए हैं फिर भी पत्रकार साथियों ने अपनी साहस के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे है । छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा पत्रकारों के हितों में कुछ योजनाएं लागू की है जो पर्याप्त नही है इसको और विस्तार पूर्ण करना चाहिए । पत्रकार हमेशा आमजन और शासन प्रशासन के बीच सेतु की तरह कार्य करते हैं ।उन्होंने उपस्थित पत्रकारों को अस्वस्थ किया कि मैं आप लोगो के साथ हु । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रदेशाध्यक्ष श्री ईश्वर दुवे में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने सहित अन्य मांगो पर जोर देते हुए पत्रकार साथियों को सही खबर रिपोटिंग करते हुए अपने दायित्वों का ईमानदारी पूर्ण निर्वहन करने को कहा । कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को योग से स्वस्थ रहने और योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए लेखु बाबा ने भी गुर सिखाए । कार्यक्रम को नवीन अग्रवाल , सहित कई अतिथियो ने संबोधित किया । संगठन का विस्तार करते हुए गौरीशंकर सिंह के अनुशंसा पर प्रदेश अध्यक्ष ने दुर्ग जिला और बालोद जिला अध्यक्ष की घोषणा कार्यक्रम स्थल पर किया । पत्रकार गोरे लाल सोनी को छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन बालोद जिलाध्यक्ष नियुक्त किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय पार्षद आईएफडब्लूजे राजेश मिश्रा, संभागीय महासचिव व राजनांदगांव जिलाध्यक्ष सोनकुमार सिन्हा, कबीरधाम जिलाध्यक्ष भुवन पटेल, बेमेतरा जिलाध्यक्ष उमाशंकर दिवाकर, दुर्ग जिलाध्यक्ष जितेंद्र साहू, बोड़ला नगर अध्यक्ष महेश मानिकपुरी, महासचिव दीपक राजाभोज सहित डौंडी, दल्लीराजहरा, लोहरा, बालोद, गुंडरदेही, गुरुर , जलेश धुर्वे , जीवन यादव , वेद साहू , राधेश्याम यादव हेमंत बंजारे , रविशंकर साकेत , संजु लहरे , रूपलाल यादव , मनोज बंजारे सहित दुर्ग सँभाग के पत्रकार साथी , स्थानीय जनप्रतिनिधियों व आम नागरिक उपस्थित थे ।



About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के बच्चों से चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निरीक्षण किये

कलेक्टर ने कक्षाओं, छात्रावास कक्ष, शिक्षकों के संयुक्त बैठक व्यवस्था और लाईब्रेरी का भी अवलोकन …