Breaking News

कवर्धा तहसील के 203 कोटवारों को लगी कोरोना टीका, कलेक्टर से भेंटकर कोटवारों ने आभार व्यक्त किया

कवर्धा । 25 मार्च 2021। कबीरधाम जिले में कोराना वायरस कोविड 19 के रोकथाम और उनके संक्रमण से बचाव के लिए काम करने वाले ग्राम कोटवारों को जिला प्रशासन ने फ्रंट लाईन पर रखा है। कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा के निर्देश पर जिले के सभी ग्राम कोटवारों को कोरोना टीका लगाई जा रही है। इसी कड़ी में कवर्धा तहसील के 203 ग्राम पंचायतों के ग्राम कोटवारों को कोरोना टीका लगाने का काम पूरा कर लिया गया है। कवर्धा तहसील के कोटवार संघ ने आज कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा से भेंटकर आभार व्यक्त किया है। कोटवारों ने कहा है कि वर्तमान में कोरोना वायरस का फिर से संक्रमण बढ़ रहा है। इस संक्रमण के रोकथाम के लिए ग्राम स्तर पर जिला प्रशासन के निर्देश पर जन जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने, मास्क लगाकर घर से बाहर निकलने, भीड़ एवं बाजार जैसे सार्वजनिक स्थलां में जाने से बचने, साबुन से बार बार हाथ धोने जैसे संदेशों के साथ गांव में मुनादी कराकर लोगो को संदेश दिया जाएगा। कोटवार द्वारा यह भी लोगों को बताया जा रहा है कि 45 वर्ष से अधिक के व्यक्तियों को कोरोना टीका लगना चाहिए, कोरोना टीका के संबंध में किसी भी प्रकार के अफवाहो और लोगों मे भ्रम फैलाने वाले बातो ंको ध्यान नही देने के लिए कहा जा रहा है। इस अवसर पर कोटवार संघ के अध्यक्ष कमलकांत बंजारे, जगतारन दास मानिकपुरी, रामजी गंधर्व, दीपक मानिकपुरी के अलावा अन्य कोटवार उपस्थित थे।



About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के बच्चों से चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निरीक्षण किये

कलेक्टर ने कक्षाओं, छात्रावास कक्ष, शिक्षकों के संयुक्त बैठक व्यवस्था और लाईब्रेरी का भी अवलोकन …