Breaking News

कवर्धा कलेक्टर रमेश शर्मा के निर्देश पर रेत तथा मुरुम के अवैध खनन तथा परिवहनों पर कार्यवाही जारी।

डिप्टी कलेक्टर व जिला खनिज अधिकारी विपुल गुप्ता की टीम के द्वारा कार्यवाही की गई

रेत के अवैध परिहन खनन के मामले में ट्रैक्टर, ट्राली जब्त

कवर्धा21 जनवरी 2021। कबीरधाम जिले में चुना पत्थर, ईट, रेत और मुरुम के अवैध परिहन व खनन करने वालो पर कार्यवही की जा रही है। कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा के निर्देश पर डिप्टी कलेक्टर व जिला खनिज अधिकारी श्री विपुल गुप्ता की टीम द्वारा जिले में लगातार चुना पत्थर, ईट, रेत और मुरुम के अवैध परिहन, खनन पर कार्यवाही की जा रही है। खनिज के अवैध खनन और परिवहन पर बड़ी कार्यवाही करते हुए अलग-अलग 4 वाहनों को थाने के सुपुर्दनामा कर दिया गया है और संबंधितों से अर्थदंड वसूला जाएगा।

खाद्य निरीक्षक रोहित साहू ने बताया कि 21 जनवरी को थाना कुकदूर अंतर्गत 4 वाहन सीजी 09 जेएच 7841 रेत/ट्रेक्टर-ट्राली, चालक रोहित उइके, सीजी 07 एन 5069 रेत/ट्रेक्टर-ट्राली, चालक पप्पू कुमार, सोल्ड रेत/ट्रेक्टर-ट्राली, चालक आंनद यादव, सीजी 09 जेएच 3744 रेत/ट्रेक्टर-ट्राली, चालक उत्तम उइके को अवैध परिवहन करते पाए जाने पर जप्तीकर थाना कुकदूर में अभिरक्षा के लिए सुपुर्द किया गया गया। उन्होंने बताया कि आरोपियों से अर्थदंड आरोपित कर रकम वसूला जएगा।

डिप्टी कलेक्टर व जिला खनिज अधिकारी श्री गुप्ता ने बताया कि आगे भी अवैध रूप से रेत-मुरुम की उत्खनन व परिवहन करने वालो जिला खनिज व राजस्व टीम द्वारा कार्यवाही जारी रहेगी।



About newscg9

newscg9

Check Also

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया में गन्ना उत्पादक किसानों को बड़ी राहत,10.43 करोड़ किसानों को गन्ना भुगतान ज़ारी किया गया

कवर्धा, 28 अगस्त 2022। गन्ने की रिकवरी दर में राष्ट्रीय स्तर पर कीर्तिमान बनाने वाली …