Breaking News

कल्प वाटिका मे 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडा रोहण का कार्यक्रम रखा गया

कवर्धा महावीर स्वामी चौक वार्ड नं.-23 कल्प वाटिका का प्रेरणा स्रोत नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा .. 

कवर्धा | महावीर स्वामी मे 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर कल्प वाटीका परिवार के द्वारा बड़े ही हर्ष एवं उल्लास के साथ कार्यक्रम मनाया जाना तय किया गया है विगत दिवस बैठक संपन्न हुई जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की गणतंत्र दिवस पर कल्प वाटीका परिवार के बच्चों के द्वारा फैंसी ड्रेस,डांस, गायन आदि कार्यक्रम रखा जाएगा एवं जलपान उपरांत जन जागरण साइकिल रैली निकाली जाएगी जिसमें कोविड-19 का ध्यान रखते हुए कोविड से बचाव के लिए जागरूकता रैली निकाली जाएगी जिसमें कोविड से बचने के लिए पंपलेट के माध्यम से जानकारी दी जाएगी इस वर्ष का ध्वजारोहण माननीय भीखम चंद जी लुनिया एवं चाची जी के द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा इस कार्यक्रम में परिवार के सभी सदस्यों को सपरिवार आमंत्रित किया गया है बैठक में प्रमुख रूप से दलजीत सिंह पाहुजा,सचिन जैन नितिन रसिया मोंटी गुप्ता रत्नेश गुप्ता नितिन रूसिया सुजल अग्रवाल प्रांशु पाहुजा,संदीप लुनिया एवं वार्ड वासी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे |



 

About newscg9

newscg9

Check Also

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया में गन्ना उत्पादक किसानों को बड़ी राहत,10.43 करोड़ किसानों को गन्ना भुगतान ज़ारी किया गया

कवर्धा, 28 अगस्त 2022। गन्ने की रिकवरी दर में राष्ट्रीय स्तर पर कीर्तिमान बनाने वाली …