महासमुंद l (बागबाहरा) खल्लारी विधानसभा के ग्राम भोथा पहुंचे छत्तीसगढ़ शासन के आबकारी मंत्री कवासी लखमा । ग्राम भोथा में आदीवासी समाज के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री लखमा ने भूपेश सरकार के द्वारा किए गए आदीवासी कल्याण विभिन्न योजनाओं एवं कार्यो को बताया।साथ ही क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक व संसदीय सचिव द्वारिका धीश यादव ने भी मंच को संबोधित करते कहा कि प्रदेश में बैठे हुए बघेल की सरकार आदीवासी विकास के लिए सदैव तत्पर हैं । और इस दिशा में विभिन्न कार्यो को अंजाम दे रहा है। विधायक यादव गत वर्ष आदीवासी समाज के भवन निर्माण हेतु 30 लाख रुपए भी अपने निधि से दिया था। इस मौके पर आयोजक समिति के सभी पदाधिकारी गण , आदीवासी समाज के नेतागणों के साथ , महेंद्र चंद्राकर ग्रामीण अध्यक्ष रवि निषाद,शहर भूपेंद्र ठाकुर, कोमाखान अध्यक्ष संतोष पटेल एल्डर मेन सिकन्दर ठाकुर , नवनीत सलूजा राहुल सलूजा, गणेश शर्मा , बड़ा खान,राजू चंद्राकर, मनोहर ठाकुर, अंकित बागबाहरा ,मंता यादव,खोमेश साहु,शुभम बाघ , उत्तम राणा समेत बड़ी संख्या में आदीवासी समाज के लोग एक कांग्रेस जन उपस्थित थे l