बेमेतरा | 25 नवम्बर 2020-भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन एवं निरसन कराने के लिए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान (अर्हता तिथि 01 जनवरी 2021) दिनांक 16 नवम्बर 2020 से 15 दिसम्बर 2020 तक चलाया जा रहा है। इस संबंध में अपर कलेक्टर संजय दीवान द्वारा तहसीलदार/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों एवं डाटा एण्ट्री आपरेटर्स की बैठक ली गई। बैठक में मतदान केन्द्र में अभिहित अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने तथा मतदान केन्द्रों का सतत निरीक्षण करने अधिकारियों को निर्देशित किया गया। पुनरीक्षण कार्य में अभिहित अधिकारियों के पास जमा किए जा रहे फार्म को बीएलओ सुपरवाईजरों के माध्यम से प्रतिदिन प्राप्त कर डाटा एण्ट्री प्रारंभ करने एवं नियमानुसार दावा/आपत्तियों का निराकरण करने के लिए कहा गया। दीवान ने कहा कि पुनरीक्षण के दौरान 01 जनवरी 2021 की स्थिति में 18 वर्ष के नये मतदाताओं का नाम विशेष रूप से दर्ज कराया जाए, पुनरीक्षण कार्यक्रम निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं के लिए चलाये जाने वाला महत्वपूर्ण कार्यक्रम है अतः इसे गंभीरता एवं प्राथमिकता के साथ समय-सीमा में पूर्ण किया जावे। बैठक में स्वीप कार्ययोजना के तहत पुनरीक्षण कार्यक्रम का ग्रामीण क्षेत्र में मुनादी एवं शहरी क्षेत्र में स्पीकर के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने के निर्देश भी दिये गये। बैठक में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बेमेतरा दुर्गेश वर्मा, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, रश्मि ठाकुर, हीरा गवर्ना, तारसिंह खरे, आशुतोष गुप्ता, निर्वाचन पर्यवेक्षक संतोष नामदेव एवं डाटा एण्ट्री आपरेटर लवकुश चन्द्राकर, वेणुगोपाल उपस्थित थे।