Breaking News

अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं को मैट्रिक-पूर्व, मैट्रिकोत्तर एवं मेेरिट-सह साधन आधारित छात्रवृत्ति वर्ष 2020-21 के लिए आवेदन आमंत्रित

बेमेतरा | 18 नवम्बर 2020 भारत सरकार, अल्पसंख्यक मंत्रालय द्वारा कक्षा पहली से महाविद्यालयीन स्तर तक के मुस्लिम, इसाई, सिक्ख, बौद्ध, जैन और पारसी समुदाय के नियमित अध्ययनरत विद्यार्थियों से अल्पसंख्यक प्री- मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट- कम- मीन्स के अंतर्गत नवीन एवं नवीनीकरण विद्यार्थियों से आॅनलाईन आवेदन 30 नवम्बर 2020 तक नेशनल स्काॅलरशिप पोर्टल (ूूूण्ेबीवसंतेीपचेण्हवअण्पद) पर आमंत्रित किये गये हैं। जो विद्यार्थी प्रथम बार आवेदन करेंगे वे नवीन कहलायेंगे तथा जो विद्यार्थी 2019-20 में आवेदन किये और छात्रवृत्ति की राशि प्राप्त किये है वे नवीनीकरण कहलायेंगें। नवीनीकरण विद्यार्थी हेतु तीनो योजनाओं के अंतर्गत न्यूनतम अंक प्राप्त करने की अनिवार्यता से छूट प्रदान की गई है, एवं स्वयं का आधार नम्बर हो, स्वयं का बैंक खाता हो (जो आधार से लिंक हो), मोबाईल नंबर हो एवं अभिभावक की वार्षिक आय प्री-मैट्रिक के लिये 1.00 लाख, पोस्ट मैट्रिक के लिये 2.00 लाख एवं मेरिट-कम-मीन्स के लिये 2.50 लाख से कम हो। आॅनलाईन आवेदन फार्म समस्त वेरीफिकेशन होने के उपरान्त आवेदन फाॅर्म संस्था द्वारा जमा किया जाना है।

जिन संस्थाओं में अल्पसंख्यक समुदाय के आॅनलाईन आवेदन किये जावेंगे, वे संस्थायें नेशनल स्काॅलरशिप पोर्टल में अपनी संस्था का लाॅगिन कर उक्त आवेदनों का वेरीफिकेशन करेंगे। वेरीफिकेशन के उपरान्त ही विद्यार्थी का आवेदन सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास बेमेतरा में 15 दिसम्बर 2020 तक जमा किया जाना है। कोई भी आवेदन विद्यार्थी अथवा अभिभावक द्वारा सीधे जिला कार्यालय में जमा नहीं लिया जावेगा।



About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के बच्चों से चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निरीक्षण किये

कलेक्टर ने कक्षाओं, छात्रावास कक्ष, शिक्षकों के संयुक्त बैठक व्यवस्था और लाईब्रेरी का भी अवलोकन …